Saif Ali Khan statement came for the first time after the attack: एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले की वजह से सुर्खियों में हैं। मुंबई में सैफ (Saif Ali Khan) के घर में रात करीब 2.30 बजे चोर घुस आए और इस घटना में एक्टर घायल भी हो गए। सैफ अली खान के घर में घुसे चोरों ने उनके सामने आते ही उन पर हमला कर दिया। सैफ ने खुद को और अपने परिवार के सदस्यों को बचाने के लिए घर में घुसे चोरों से अकेले ही मुकाबला किया। जिससे एक्टर घायल भी हो गए और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सैफ (Saif Ali Khan) मंगलवार को अस्पताल से घर वापस आ गए हैं. इसके बाद हमले के बाद पहली बार सैफ का बयान सामने आया है।
ये भी पढ़े: Saif Ali Khan की बढ़ेंगी मुश्किलें, जब्त हो सकती है 15,000 करोड़ की संपत्ति
सैफ अली खान का बयान सामने आया
आपको बता दें, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उनका बयान दर्ज किया गया है। अपने बयान में सैफ ने बताया कि, ‘जब उन्होंने अपने घर में चिल्लाने की आवाज सुनी तो वो और करीना दोनों 11वीं मंजिल पर बेडरूम के पास थे। इस बीच जब उन्होंने अपनी नर्स अलयामा फिलिप की चीख सुनी तो वह अपने बेटे जहांगीर के कमरे की ओर भागे। यहां उन्होंने एक अनजान व्यक्ति को देखा और उनका बेटा जहांगीर रो रहा था। इस दौरान सैफ (Saif Ali Khan) ने उस अनजान व्यक्ति को लगभग रोक ही दिया लेकिन उसके पास चाकू था और उसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से हमला होते ही सैफ ने उस समय अपना नियंत्रण खो दिया’।
ये भी पढ़े: Kapil Sharma समेत इन 4 सेलेब्स को मिली जान से मारने की धमकी, लेटर में लिखी ये बात…
1 करोड़ की फिरौती मांगी
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के इस बयान में उन्होंने आगे बताया कि, ‘किसी तरह सैफ ने घर में घुसे आरोपी को पकड़ लिया और उसे कमरे की ओर धकेल दिया। फिर घर में काम कर रहे दूसरे मजदूरों ने जहांगीर को कमरे से बाहर निकाला और कमरे को बंद कर दिया। सभी हैरान थे कि आखिर आरोपी घर में कैसे घुस आए। इतना ही नहीं कुछ समय पहले खबर आई थी कि इन आरोपियों ने सैफ से 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी। घर में घुसे आरोपियों ने सैफ (Saif Ali Khan) के घर पर काम करने वाली नर्स अरयामा फिलिप पर हमला किया था। आपको बता दें, सैफ अली खान एक और मुसीबत में फंस गए हैं। मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पारिवारिक संपत्ति को अपने कब्जे में ले सकती है, जिसकी कीमत ₹15,000 करोड़ है। भोपाल। राज्य की ऐतिहासिक संपत्तियों पर 2015 से लगी रोक हटा ली गई है। वहीं, सैफ अली खान के फ्लैग स्टाफ हाउस, नूर-उस-सबा पैलेस, दार-उस-सलाम, हबीबी का बंगला, अहमदाबाद पैलेस, कोहेफिजा प्रॉपर्टी समेत अन्य संपत्तियों की जांच चल रही है।