Saif Ali Khan News: बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान की ज़िंदगी में पिछले कुछ दिनों से काफी उथल पुथल सी मची हुई है,जब से छोटे नवाब पर हमला हुआ है तबसे कोई न कोई खबर उन्हें सुर्खियों का हिस्सा बनाए हुए है। सैफ की निजी ज़िंदगी की हर छोटी से छोटी बात चर्चा का विषय बन का रही है ,लेकिन अब सच में बात बहुत आगे निकल गई है और बात अब सैफ की पैतृक संपत्ति पर आकर टिक गई है।
छोटे नवाब की 15,000 करोड़ की संपत्ति पर छाए संकट के बादल!
मालूम हो कि सैफ अली खान के पिता नवाब पटौदी और उनके परिवार को विरासत में मिली संपत्ति के उत्तराधिकारी सैफ को घोषित किया गया था और इस संपत्ति की अनुमानित कीमत 15,000 करोड़ रुपये है, लेकिन अब यही संपत्ति सैफ के गले की हड्डी बनती नजर आ रही है। भोपाल के कोहेफिजा से चिकलोद तक फैली इस संपत्ति पर कोर्ट से 2015 से स्थगन आदेश था, जो अब समाप्त हो गया है। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने सैफ, और संपत्ति के अन्य उत्तराधिकारियों को शत्रु संपत्ति के मामले में अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष पक्ष रखने का आदेश दिया था।
ये भी पढ़ें: Chhaava से Akshay Khanna का खतरनाक लुक, कल आएगा ट्रेलर
जिसमें सारे लोग सैफ के परिवार से ही हैं।हालांकि, 30 दिन का दिया वक्त खत्म होने के बाद भी नवाब के परिवार ने कोई भी दावा पेश ही नहीं किया है और अगर परिवार ने दी हुई समयसीमा के भीतर कोई ठोस कानूनी कदम नहीं उठाया, तो इन संपत्तियों पर शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत सरकार का अधिग्रहण संभव है।
कैसे जुड़ी सैफ की संपत्ति इस विवाद से?
सैफ अली खान की दादी, साजिदा सुल्तान की बहन अबिदा सुल्तान, विभाजन के समय पाकिस्तान चली गई थीं। भारत सरकार ने इस आधार पर उनकी संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया। वहीं सैफ और उनके परिवार ने दावा किया था कि यह संपत्ति उनकी दादी की थी, इसलिए इस पर उनका हक है, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में यह “शत्रु संपत्ति” के रूप में दर्ज है।
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan को हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए ऑटो वाले ने लिए थे कितने पैसे?
क्या सैफ अली खान नहीं रहेंगे अब “नवाब”
अगर पटौदी परिवार की यह संपत्ति सरकार के अधीन आ जाती है, तो सैफ अली खान से ‘भोपाल नवाब’ का खिताब भी छीना जा सकता है। फैंस में अब ये चर्चा आम होती जा रही है कि कहीं इस विवाद में सैफ अपनी संपत्ति भी न गंवा दें।हालांकि, परिवार के पास अभी भी डिवीजन बेंच में चुनौती देने का विकल्प मौजूद है।