Saif Ali Khan Attack : एक दिन पहले मुंबई में हुए पटौदी खानदान के नवाब व अभिनेता सैफ अली खान पर एक व्यक्ति ने धारदार ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में बुरी तरह घायल सैफ अली खान को उनके बेटे इब्राहिम खान ने ऑटो से अस्पताल पहुंचाया था। जहां उनकी सर्जरी हुई जिसमें उनके पेट से ब्लेड का टुकड़ा निकाला गया। इस मामले में लगातार पुलिस की टीमें आरोपी हमलावर को तलाश कर रही हैं। हालांकि मुंबई की बांद्रा पुलिस पर भी सही से जांच न करने के आऱोप लग रहे हैं। इसी बीच आज करीब 11 बजे पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि इसी हमलावर ने सुपरस्टार शाहरुख खान के घर पर भी रेकी की थी। जिसके बाद अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी की सिक्योरिटी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
शाहरुख खान के घर भी गया था हमलावर | Saif Ali Khan Attack
ताजा जानकारी में सामने आया है कि जिस हमलावर ने सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर जानलेवा हमला किया, उसी हमलावर ने 14 जनवरी को शाहरुख खान के घऱ की रेकी थी। अभिनेता के घर के सीसीटीवी कैमरे में उसी शख्स की पहचान की गई है जो सैफ अली खान के घर के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ था। पुलिस अब इस एंगल से भी मामले की छानबीन कर रही है।
बेटा इब्राहिम ले गया था सैफ को अस्पताल
वहीं, सैफ अली खान अभी लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। सैफ को उनके बेटे इब्राहिम अली खान ने ऑटो से अस्पताल में पहुंचाया। सैफ की पत्नी करीना कपूर और मां शर्मिला टैगोर भी सारा अली खान के साथ अस्पताल में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक सैफ की पूर्व पत्नी अमृता सिंह की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और न ही वह सैफ को देखने आई। जिसके बाद अमृता सिंह और सैफ के बीच दूरी को लेकर भी चर्ची शुरू हो गई है। हालांकि जब सैफ पर हमला हुआ तब सारा और इब्राहिम अली खान भी सैफ के घर पर ही मौजूद थे।
सैफ के बेटे की मेड ने दिए चौकाने वाले बयान | Saif ali khan attacker arrest
सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अब तक कई खुलासे हुए हैं। इस मामले में सैफ अली खान के बेटे की मेड ने कई चौकाने वाले बयान दिए जिसके बाद से ही हमलावर के इरादे पर संदेह उठ रहा है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मेड ने ही सैफ पर हुए हमले के बाद बांद्रा पुलिस थाने जाकर प्राथमिकी दर्ज करवाई।
मेड ने बताया, “मैंने बाथरूम के पास हमलावर की परछाई देखी। मुझे लगा करीना मैम जेह बाबा के कमरे आई होंगी। फिरमैं दौड़कर जेह के कमरे गई तो हमलावर मुझे चुप रहने को बोलकर पैसे मांगने लगा। उसके हाथ में लकड़ी का खंजर जैसा कुछ था औऱ धारदार ब्लेड थी। मुझे लगा वह जेह को मारने जा रहा है। उसने मेरे साथ हाथापाई भी की। तभी आवाज सुनकर सैफ आ गए और उन्होंने हमलावर से पूछा कौन हो तो उसने सैफ के पेट में ब्लेड वाले हथियार से हमला कर दिया। हमले के बाद वह कपड़े बदलकर भाग गया। सैफ खून से लथपथ पड़े थे।”
Also Read : 8th Pay Commission : 8वें वेतन लागू हुआ तो केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेंगे ये लाभ