Saif ali khan attack video: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan Health Update) लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं, बीती रात एक हमलावर ने उनके घर में घुसकर उनपर चाक़ू से जानलेवा हमला किया जिससे उनके शरीर में 6 जगह चोटें आईं। एक्टर के गले, सीने, पीठ, हाथ, सिर और कंधे पर चाकू लगा है जिसमे से दो घाव गंभीर हैं, जिसमे एक गहरा घाव रीढ़ की हड्डी के पास लगा है. ये हमला सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा वाले अपार्टमेंट में रात ढाई बजे हुआ और 3 बजे घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।
सैफ अली खान पर हमला करने वाला कौन है ?
Who Attacked Saif Ali Khan: कहा जा रहा है कि हमला करने वाला आरोपी, चोरी की मंशा से उनके घर में घुसे, लेकिन जाहिर है सैफ अली खान रात ढाई बजे अपने घर का दरवाजा खुला तो नहीं छोड़ सकते, उनके घर का दरवाजा भी कोई तोड़कर अंदर नहीं घुस सकता, वो एक अपार्टमेंट में रहते हैं जहां खाना डिलेवर करने वाले को भी कई सिक्योरिटी चेक से गुजरना पड़ता है तो कोई आधी रात को, सभी गार्ड्स और CCTV को चकमा देते हुए उनके घर के अंदर इतनी आसानी से घुस जाए ऐसा मुमकिन नहीं है. तो जाहिर है शक सैफ अली खान के हॉउस हेल्पर पर होगा और ये शक सही भी निकला है. पुलिस ने एक हमलावर की पहचान कर ली है, पता चला है कि हमलावर को घर के अंदर एंट्री किसी हॉउस हेल्पर ने ही दी है. कोई घर में जबरदस्ती नहीं घुसा, क्योंकी CCTV में कोई घर के अंदर दाखिल होते दिखाई ही नहीं दे रहा है.
शक की सुई सैफ अली खान की मेड अरियामा फिलिप पर है, हमले में वो भी घायल हुई है मगर, रिपोर्ट्स के अनुसार अरियामा की ही हमलावरों से बहस हो रही थी, रात के ढाई बजे शोर सुनकर सैफ उठ गए, इससे पहले वो समझ पाते की उनके घरे में इतनी रात को अनजान लोग क्या कर रहे थे उनपर ताबड़तोड़ चाक़ू से वार कर दिया गया। बताया गया कि घर में घुसे आरोपियों ने सैफ अली खान के बच्चों के कमरों में घुसने की कोशिश की थी, सैफ उससे लड़ पड़े और उसने उनपर चाकू से कई बार हमला कर दिया ।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर पहले से तैमूर और जेह के कमरे में था, वहीं मेड अरियामा फिलिप भी थी, उसे आरोपी ने पकड़ रखा था, उसके चीखने की आवाज सुनकर सैफ कमरे में गए तब आरोपी ने उनपर हमला कर दिया। जब ये सब हो रहा था तब सैफ का पूरा परिवार घर में ही था. मगर हमलावर सीढ़ियों के रास्ते से भाग निकला। हमलावर एक था या अधिक इसका पता भी नहीं चल पाया है मगर एक हमलावर की पहचान हो गई है जिसे लेकर पुलिस ने यह दावा किया है कि उसका मेड से कुछ संबंध है और उसी ने उसे घर के अंदर एंट्री दी थी।
पुलिस को शक है कि हमलावर बिल्डिंग शॉफ्ट के जरिए अंदर घुसा होगा, क्योंकी अपार्टमेंट की लॉबी और लिफ्ट के पास लगे कैमरों में वो दिखाई नहीं दिया। पुलिस का कहना है कि बिल्डिंग के दूसरे गेट की बाउंड्री कम ऊंची है और इसमें लगा सिक्योरिटी नेट भी फटा हुआ है हो सकता है हमलावर यहीं से अंदर घुसा हो।
इस घटना की जांच के लिए 18 टीमें बनाई हैं, 10 टीम हमलावरों की तलाश कर रही है और क्राइम ब्रांच की 8 टीमें इन्वेस्टीगेट। क्राइम ब्रांच की टीम ने सैफ के घर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के CCTV कैमरा चेक करने के साथ घर में काम करने वाले 4 हाउसकीपर और उस घायल मेड को इलाज के बाद पूछताछ के लिए ले जाया गया है। इंवेस्टीगेटन में पता चला है कि हमलावर को परिवार वालों ने एक कमरे में बंद कर दिया था मगर वो किसी तरह वहां से भाग निकला, ये हैरानी की बात है क्योंकी सैफ 12वें माले पर रहते हैं.
बहरहाल सैफ अली खान को ट्रीट कर रहे डॉक्टर ने उनकी हालत का अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि सैफ की सर्जरी हुई है, उन्हें घाव पर टाकेँ लगाए गए हैं, प्लास्टिक सर्जरी भी की जा रही है और उनकी हालत ठीक है। लेकिन वो बुरी तरह जख्मी हुए हैं . उनके शरीर ने 3 इंच लंबा चाक़ू का टुकड़ा निकाला गया है. उन्हें देखने के लिए परिवार के लोगों के आलावा कई सेलेब्स अस्पताल पहुंच रहे हैं.
इस बीच कुछ लोग सुर्ख़ियों में आने के लिए पीएम मोदी पर हमलवार हैं. नेहा राठोर जैसे लोग, पीएम मोदी को मिस हमले का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, अरविंद केजरीवाल महाराट्र सरकार को दोष दे रहे हैं। कांग्रेस के लोग बीजेपी पर हमला करने लग गए हैं. जबकि पुलिस जांच कर रही है, पूछताछ चल रही है और जल्द इस केस का खुलासा होने की उम्मीद है। शब्द सांची इस घटना से जुडी हर अहम जानकारी आपतक पहुंचाने का काम करता रहेगा। इस घटना को लेकर हमें अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें