अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता नीतीश राणे ने बुधवार (22 जनवरी) को पुणे में एक सभा में कहा कि आपको मुंबई में बांग्लादेशी नजर आते हैं. वे सैफ के घर में एंट्री कर रहे हैं. पहले सड़क किनारे खड़े रहते थे, अब घर में घुसने लगे हैं। शायद वह उन्हें (सैफ अली खान) लेने आए हैं।’ खैर कूड़ा कहीं और ले जाना चाहिए. ‘एनसीपी (शरद पवार) नेता सुप्रिया सुले और जितेंद्र अव्हाड सिर्फ सैफ अली खान, शाहरुख खान के बेटे और नवाब मलिक को लेकर चिंता जताते हैं. जब किसी हिंदू अभिनेता पर हमला होता है तो ये लोग कभी सामने नहीं आते.
इधर, मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा हिस्सा भी बरामद कर लिया है. आरोपी शरीफुल ने इसे बांद्रा झील के पास फेंक दिया था. इससे पहले घटनास्थल पर चाकू का एक हिस्सा मिला था.