MP: मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी लगते ही हो गई बेवफा

mp news in hindi

Sagar Constable Wife became Unfaithful: पति ने मेहनत-मजदूरी कर पत्नी को कोचिंग कराई, लेकिन नौकरी मिलते ही महिला कांस्टेबल ने पति से दूरी बना ली और बेवफाई की। पति ने पत्नी पर अवैध संबंधों का भी आरोप लगाया है।

MP News: सागर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना और अवैध संबंधों के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय में शिकायत दर्ज कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया, बनाया पुलिसकर्मी

कटनी जिले के नादेड़ा गांव निवासी जयलाल काछी ने बताया कि उन्होंने आर्थिक तंगी के बावजूद मजदूरी कर अपनी पत्नी रीटा बर्डे की पढ़ाई का खर्च उठाया। जयलाल ने रीटा को कोचिंग दिलाई और हर संभव सहयोग किया, जिसके परिणामस्वरूप रीटा का चयन मध्य प्रदेश पुलिस में हुआ। वर्तमान में वह सागर के गोपालगंज थाने में कार्यरत हैं।

नौकरी मिलते ही बदला पत्नी का व्यवहार

जयलाल ने बताया कि उनकी शादी 10 मई 2023 को रीटा से हुई थी। शादी के बाद दोनों सागर में किराए के मकान में रहने लगे। शुरुआती महीनों में सब ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे रीटा का व्यवहार बदल गया। जयलाल का आरोप है कि रीटा ने नौकरी के बहाने उन्हें जबलपुर भेज दिया, जहां वे मजदूरी करने लगे।

अवैध संबंधों का आरोप, धमकियों का दावा

जयलाल के अनुसार, अगस्त 2025 में सागर लौटने पर उन्हें रीटा के मोबाइल में ‘लकी’ नामक युवक के साथ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले। जब उन्होंने इस बारे में सवाल किया, तो रीटा ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। जयलाल का दावा है कि रीटा और ‘लकी’ मिलकर उन्हें डराने-धमकाने और पुलिस की नौकरी का रौब दिखाकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जयलाल ने कहा कि उन्होंने पूरी ईमानदारी से रीटा का साथ दिया और मेहनत कर उसे इस मुकाम तक पहुंचाया, लेकिन नौकरी मिलने के बाद रीटा ने उनसे दूरी बना ली और अब उन्हें प्रताड़ित कर रही है।

SP से निष्पक्ष जांच की मांग

पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर बताया कि उन्हें और उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। जयलाल ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।

जिले में चर्चा का विषय बना मामला

यह मामला सागर जिले में चर्चा का केंद्र बन गया है। कुछ लोग इसे पति के साथ विश्वासघात मान रहे हैं, जबकि अन्य लोग महिला पुलिसकर्मी पर लगे आरोपों की सच्चाई पर सवाल उठा रहे हैं। अब पुलिस जांच के नतीजों का इंतजार है, जो इस मामले की सच्चाई को उजागर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *