Safed Balo Ko Kala Karne Ke Upay: यदि आप भी सफेद बालों की परेशानी झेल रहे हैं और चाहते हैं कि आप अपने बालों को प्राकृतिक रूप से काला कर दें तो आज का यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद सिद्ध हो सकता है। जी हां, सफेद बालों को काला करने के लिए आजकल कई प्रकार की डाय और कलर (hair dye and color side effects) उपलब्ध है परंतु यह आपके बालों पर विभिन्न प्रकार के साइड इफेक्ट का प्रभाव भी दिखाते हैं जिसकी वजह से आपके बालों की क्वालिटी तो खराब होती ही है बाल भी झड़ने लगते हैं।
घर पर ही बनाएं बालों को काला करने का तेल(grey hair remedy)
हालांकि कुछ लोग अपने बालों में हिना या मेहंदी भी लगाते हैं हालांकि यह एक नेचुरल उपाय है। परंतु इसके भी अपने साइड इफेक्ट होते हैं। आज के इस लेख में हम इन सब वस्तुओं से अलग कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जो प्राकृतिक रूप से आपके सफेद बालों(safed balon ko kala karne ka tel) को काला कर देते हैं और जिसके उपयोग से कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता।चलिए जानते हैं क्या हैं यह घरेलू उपाय
बालों को काला करने के घरेलू उपाय(balo ko kala karne ke gharelu upay)
कड़ी पत्ता और नारियल तेल: सफेद बालों को काला करने के लिए आप नारियल तेल में कड़ी पत्ते डालकर इसे अच्छी तरह से पका कर तेल छानकर अपने बालों में लगा सकते हैं। हफ्ते में दो बार इस तेल की मालिश बालों की जड़ों में करने से आपके बाल धीरे-धीरे काले हो जाते हैं।
आंवला और नारियल तेल: आंवला आपके बालों के लिए अमृत के समान काम करता है। एक कप नारियल तेल में तीन-चार चम्मच आंवला पाउडर मिलाकर इसे आपको अच्छे से पकाना होगा। तेल काला होने पर इसे छान कर बोतल में भरकर आप रख सकते हैं। नियमित रूप से इस तेल की मालिश अपने जड़ों में कर आप अपने बालों को फिर से काला बना सकते हैं।
और पढ़ें: Kele Ke Sath Kya Nahi Khana Chahiye: केले के सेवन के बाद किन चीजों से बनाएँ दूरी
काले तिल और नारियल का तेल: काले तेल और नारियल के तेल को भी आप इसी तरह गर्म कर अच्छे से पका सकते हैं। तिल जब अच्छी तरह से भुन जाएं तो आप इस तेल को छानकर बोतल में भरकर रख सकते हैं और रोज रात को इस तेल की मालिश अपने बालों की जड़ों में कर सकते हैं। इससे भी आपके बाल धीरे-धीरे काले होने लगते हैं।
मेथी दाना,आंवला और नारियल तेल: नारियल के तेल में मेथी के दाने का पाउडर और आंवला पाउडर को डालकर आपको इसे अच्छी तरह से उबालना होगा। इसे उबाल कर आपको ठंडा करना होगा। इस पेस्ट को आपको बालों की जड़ों में लगाना होगा और 1 घंटे बाद इसे धो लेना होगा। हफ्ते में एक बार इस पेस्ट को इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे धीरे-धीरे आपके बाल फिर से काले होने लगते हैं।