श्री वेद माता गायत्री ट्रस्ट आश्रम पड़खुरी में साधना सत्र का हुआ आयोजन

Sadhana session Padkhuri

Sadhana session was organized at Shri Veda Mata Gayatri Trust Ashram Padkhuri: सीधी। श्री वेद माता गायत्री ट्रस्ट आश्रम पड़खुरी में पांच दिवसीय साधना सत्र का आयोजन किया गया। पांच दिवसीय विशिष्ट साधना सत्र का उद्देश्य विचार क्रांति अभियान को विश्व व्यापी बनाना, युग नेतृत्व के लिए मनस्वी साधकों को प्रेरित करना और आत्म कल्याण तथा लोक हित की प्राप्ति है।

इस आयोजन में इंदौर शाजापुर सीधी, नागोद, शहडोल एवं रीवा के 20 परिजनों की भागीदारी रही। साधना सत्र में प्रतिदिन प्रातः 04 बजे से रात्रि 8.30 तक विभिन्न क्रम संपन्न किये गए। प्रातः 05 से 07.30 सामूहिक गायत्री महामंत्र का जाप, शिविर के पांच दिनों मे एक लाख पचास हजार गायत्री महामंत्र का जाप किया गया. शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि आर. सी. गायकवाड़ एवं दिनेश देशमुख की उपस्थिति में पांच दिवसीय साधना सत्र हरिद्वार के साधना विधान अनुसार संपन्न कराया गया। प्रभाकांत तिवारी उप जोन समन्वयक एवं व्यवस्थापक पड़खुरी आश्रम ने साधकों को गायत्री जाप का महत्व बताया। इस क्रम को सम्पन्न कराने में दिनेश बैश, द्वारका पटेल एवं स्थानीय लोगों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *