Sabyasachi 25th Anniversary : ’25 साल के सब्यसाची’, रानी मुखर्जी ने दीपिका-अनन्या को छोड़ा पीछे 

Sabyasachi 25th Anniversary : आज भारतीय फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के ब्रांड को 25 साल पूरे हो गए हैं। सब्यसाची की 25वीं सालगिरह पर मुंबई में ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ। इस समारोह में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, अनन्या पाण्डेय और रानी मुखर्जी जैसी बॉलीवुड अदाकारा पहुंची। सभी बॉलीवुड आइकॉन एक्ट्रेस के लुक एक से बढ़ कर एक रहें। लेकिन एक स्लीक ब्लैक प्राडा ड्रेस पहने 90ज की एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने सभी युवा एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया। रानी मुखर्जी के लुक की सब जगह चर्चा हो रही है। 

रेखा जैसी दिखी दीपिका पादुकोण | Sabyasachi 25th Anniversary

सब्यसाची के 25वें सालगिरह पर दीपिका पादुकोण ने सब्यसाची के 25वें सालगिरह शो का उद्घाटन किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सफ़ेद रंग की ड्रेस पहनी। जिसमें वह काफ़ी खूबसूरत लग रही थी। गॉथिक भव्यता से लेकर फ्रिदा काहलो से प्रेरित अपडू तक दीपिका पादुकोण के इस स्टेटमेंट लुक से हाई फैशन की झलक दिखाई दी। जैसे ही दीपिका पादुकोण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दर्शक दीपिका पादुकोण की तुलना 80ज की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा से करने से नहीं रुक पाएं। दीपिका इस लुक में हूबहू रेखा दिख रही थी। 

स्लीक ब्लैक प्राडा ड्रेस में फ़बी रानी मुखर्जी 

सब्यासाची के 25वीं वर्षगांठ पर रानी मुखर्जी भी पहुंची। इस समारोह में रानी मुखर्जी ने अपने स्टनिंग लुक से सबका ध्यान खींचा। रानी मुखर्जी बॉलीवुड की आइकॉन है और उन्होंने एक स्लीक ब्लैक प्राडा ड्रेस पहनी थी जिसमें वह ग्रेसफुल और एलिगेंट लग रहीं थी। यूँ तो रानी मुखर्जी हमेशा अपने बेस्ट फैशन चॉइसेस के लिए जानी जाती हैं। रानी के पास सब्यासाची के डिज़ाइन की हुई ड्रेस का बड़ा कलेक्शन है। फैशन में रानी मुखर्जी ने आज की यंग एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अनन्या पाण्डेय को भी पीछे छोड़ दिया।

अनन्या पांडे ने मॉडर्न टच में दिया विंटेज लुक | Sabyasachi

बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने स्टाइलिश और एलिगेंट फैशन के लिए मशहूर हैं। सब्यसाची की 25वीं सालगिरह के फंक्शन में अनन्या पांडे ने मॉडर्न टच के साथ एक विंटेज लुक चुना। इस मिनी ड्रेस में वह गेॉर्जियस दिखी। अनन्या की ड्रेस की बात करें तो उनकी बॉडी पर हल्के पोल्का डॉट्स थे। यह उनका रेट्रो लुक था। इस ड्रेस के साथ अनन्या पांडे ने गोल्डन इयररिंग्स, पॉइंटेड मेटेलिक शूज और एक व्हाइट चैनल क्विल्टेड स्लिंग बैग कैरी किया था। उसपर उन्होंने एक वॉल्यूमिनस हाफ-अपडू चुना, जो 1960 के दशक की झलक दे रहा था। 

Ananya Pandey की ड्रेस की क़ीमत 28,500 रु 

अनन्या पांडे ने अपने दूसरे लुक में डिजाइनर अनाविला की कॉपर मेटेलिक साड़ी पहनी थी। इस साड़ी की क़ीमत करीब 28,500 रुपये है। इस साड़ी को अनन्य पांडे ने स्कर्ट की तरह ड्रेसअप किया था। उन्होंने अपनी स्कर्ट को लाल और काले रंग के चेकर्ड दुपट्टे के साथ पेयर किया, जिसे उन्होंने ब्लाउज की तरह पहना था। इस लुक को एथनिक बनाने के लिए हल्का मेकअप, बिंदी, काजल लगी आंखों और न्यूड लिप्स के साथ पूरा किया। साथ ही उन्होंने अपने बालों को ढीली पोनीटेल में बांधकर और गजरे से सजाकर वह हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही थीं। 

Also Read : Padma Award 2025 : जानिए किसे-किसे केंद्र सरकार ने दिया 2025 में पद्म पुरस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *