Sabarmati Ex. Derail: रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा ,”साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गया। तीव्र प्रहार के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित हैं. आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है.
कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डब्बे पटरी से उतर गए हैं। यह हादसा कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच हुआ। हादसे के बाद रेल रुट बुरी तरह से प्रभावित हुआ है । हादसे के बाद कई ट्रेनों को निरस्त किया गया तो कई ट्रेनों के रुट में परिवर्तन किया गया है . इस हादसे में लोगों को मामूली चोटें आई है। हादसा इतना भयावय था कि चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। फिलहाल राहत बचाव का पूरा हो चुका है। हादसे के बाद ट्रेन में मौजूद सभी यात्रियों को कानपुर ले जाया गया। रेलवे ट्रैक को दुरुस्त किया जा रहा है। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि यह दुर्घटना है या कुछ और ? ऐसा इसलिए क्योंकि खुफिया एजेंसियों को इस बार गहरी साजिश की बू आ रही है। हालांकि शुरूआती जानकारी के मुताबिक़ साबरमती ट्रेन के ड्राइवर ने बड़ा बोल्डर इंजन से टकराने की बात कहीं है जिससे इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
इस हादसे के बाद दिल्ली हावड़ा रुट पर कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है .
रद्द की गई ट्रेनें
- 01823/01824 (झांसी-लखनऊ)
- 11109 (झांसी-लखनऊ )
- 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर)
- 01814/01813 (कानपुर-वी झांसी)
- 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा)
- 01889/01890 (ग्वालियर-भिंड)
जिन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। उसकी सूची इस प्रकार है।
1.1110 (लखनऊ जंक्शन-वी झांसी) परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी
2. 22537(गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी
3. 20104(गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) परिवर्तित मार्ग कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी
हादसा या आतंकी साजिश
आपको बता दे कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा कि साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गया। तीव्र प्रहार के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित हैं. आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है. यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए दूसरी ट्रेन का इंतजाम किया गया है.’
सिलीगुड़ी में डिरेल हुई मालगाड़ी
आपको बता दे कि साबरमती एक्सप्रेस के अलावा सिलीगुड़ी रंगा पानी इलाके में मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी ईंधन लेकर जा रही थी। रेल मंत्रालय के अनुसार हादसा एक प्राइवेट यार्ड में हुआ। रेल मंत्रालय का इससे कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी रंगा पानी में 15 दिन पहले एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। यह वही क्षेत्र हैं जहां 2 महीने में 3 ट्रेनें दुर्घटनाग्रसत हो चुकी हैं।