UN में एस जयशंकर ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी

S Jaishankar UN Speech: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) के 80वें सत्र में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने शनिवार को पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा करते हुए उसकी आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीति की जमकर आलोचना की। जयशंकर ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के भाषण को ‘नाटक’ करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को अपनी विदेश नीति का हिस्सा बनाए हुए है। इस बयान ने न केवल पाकिस्तान को शर्मसार किया, बल्कि UN में भारत की सख्त रुख को भी दर्शाया। आइए, जानते हैं जयशंकर ने क्या कहा और इसकी प्रतिक्रिया क्या रही।

जयशंकर का तीखा हमला

जयशंकर ने अपने संबोधन में कहा, “पाकिस्तान का सुबह का भाषण एक नाटक था, जो आतंकवाद को बढ़ावा देने की उनकी नीति को छिपाने की कोशिश थी।” उन्होंने शहबाज शरीफ के कश्मीर पर बयान को खारिज करते हुए कहा कि भारत का यह हिस्सा हमेशा उसका रहेगा। जयशंकर ने पाकिस्तान पर 26/11 मुंबई हमले, पठानकोट, और उरी जैसे आतंकी घटनाओं का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने UNSC (United Nations Security Council) में पाकिस्तान के रवैये की भी आलोचना की, जहां उसने हाल ही में आतंकी संगठनों को बचाने की कोशिश की थी।

शहबाज शरीफ का जवाबी बयान

शहबाज शरीफ ने अपने भाषण में कश्मीर को “भारत के अत्याचार” का शिकार बताया और आतंकवाद की निंदा की। लेकिन जयशंकर ने इसे “झूठ का पुलिंदा” कहा और कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है। जयशंकर ने कहा, “जो देश आतंकवाद निर्यात करता हो, उसे दूसरों पर आरोप लगाने का हक नहीं।” उन्होंने ओसामा बिन लादेन और अन्य आतंकियों को शरण देने के पाकिस्तान के इतिहास का भी जिक्र किया।

UN में भारत की स्थिति

जयशंकर ने UN सुधार की मांग को दोहराते हुए कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए मजबूत कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने भारत की बढ़ती भूमिका को रेखांकित किया और कहा कि देश विकास और शांति के लिए प्रतिबद्ध है। उनका यह बयान भारत को वैश्विक मंच पर मजबूत करता है, जबकि पाकिस्तान को अलग-थलग कर देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *