Site iconSite icon SHABD SANCHI

रुतुराज गायकवाड़ ने गर्दा उड़ा दिया, वो कर दिखाया जो आज तक कोई न कर पाया

Ruturaj GaikwadRuturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad

भारतीय T20 के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ 57 गेंदों की पारी में कुल 7 छक्के और 13 चौके मारे। जिसने भी उनकी ये शानदार पारी देखी दंग रह गया. एक वक़्त ऐसा था जब वह पिच पर स्ट्रगल करते दिखाई दे रहे थे. शुरुआती 22 गेंदों में 22 रन बना पाए थे. लेकिन फिर रुतुराज ने ऐसी अंधी आई की सारे ऑस्ट्रलियाई बॉलर्स उस अंधी में उड़ गए.

Ruturaj Gaikwad Century: भारतीय T20 टीम के तेज तरार ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने अपने T20 करियर का पहला शतक जड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की T20 सीरीज के तीसरे मैच में रुतुराज गायकवाड़ की अंधी ने नाबाद 123 रन ठोक डाले। अपने 57 गेंदों की अपनी पारी में 7 छक्के और 13 चौके मारे। हालांकि यह मैच भारतीय टीम जीत नहीं पाई लेकिन उनकी इस शानदार पारी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

रुतुराज गायकवाड़ अपनी पारी के आखिरी की 35 गेंदों में 101 रन बनाए। मतलब पारी के दूसरे हिस्से में रुतुराज गायकवाड़ ने शतक मार दिया। आखिरी की 35 गेंदों पर गायकवाड़ का स्ट्राइक रेट 288.57 का था. जबकि पूरी में 215.79 का था. रुतुराज गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.

इस पारी के बदौलत रुतुराज गायकवाड़ टी20 में भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में पहला नंबर शुभमन गिल का है. गिल ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 126 रन की पारी खेली थी।


भारतीय क्रिकेट टीम टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई थी। हालांकि शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी। यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन सस्ते में निपट गए थे। हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और फिर इसके बाद तो रुतुराज गायकवाड़ शो हमें देखने को मिला। तिलक वर्मा- रुतुराज गायकवाड़ के बीच 142 रन की जबरदस्त साझेदारी देखने को मिली। ऐसे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 3 विकेट पर 222 रन बनाए।

Exit mobile version