Vladimir Putin North Korea Visit: राष्ट्रपति पुतिन करेंगे उत्तर कोरिया का दौरा; पड़ोसियों ने जताई चिंता

Vladimir Putin North Korea Visit

Vladimir Putin North Korea Visit: रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही उत्तर कोरिया का दौरा करेंगे। इसकी जानकारी उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनआर दी. समाचार एजेंसी ने बताया कि उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री के साथ रूस में हुए मुलाक़ात के दौरान खुद पुतिन ने उत्तर कोरिया का दौरा करने की इच्क्षा जाहिर की. 

उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने आमंत्रित करने के लिए उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन का आभार जताया है। बता दें, पुतिन अगर रूस के दौरे पर जाते हैं तो 20 साल बाद रुसी नेता की यह पहली उत्तर कोरिया दौरा होगी। जानकारी हो कि बोरिस येल्तसिन से 1999 में सत्ता अपने हाथ में लेने के बाद जुलाई 2000 में पुतिन प्योंगयेंग गए थे. 

दिमित्री पेस्कोव ने की पुष्टि

Russian President Vladimir Putin: क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने दौरे की पुष्टि करते हुए बताया था कि किम के निमंत्रण पर पुतिन उत्तर कोरिया जा सकते हैं. वो भविष्य में यात्रा करेंगे पर अभी उसकी कोई तारिख निश्चित नहीं है और ना ही उन्होंने अभी इसपर स्पस्ट रूप से सहमति जताई है. 

उत्तर कोरियाई समाचार एजेंसी के अनुसार, मॉस्को और प्योंगयांग ने अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा उत्तर कोरिया के संप्रभु अधिकारों के खिलाफ लगातार किए जा रहे उत्तेजक कार्यों पर गंभीर चिंता भी जताई है. साथ ही दोनों ने एक दूसरे की क्षेत्रीय स्थिति से निपटने के लिए सहयोग करने की सहमति जताई है. 

Also Read: Iran News: ईरान में हुए धमाके में अबतक 73 की मौत; क्या ये आतंकी हमला था?

बेदेतें कुछ दिनों पर नज़र डालें तो देखने को मिलता है कि किम जोंग उन और राष्ट्रपति पुतिन की नजदीकियां खूब बढ़ी हैं. जिसपर अमेरिका सहित कई देशों ने चिंता जताया है. वहीँ, कई पश्चिमी देशों ने दोनों के बीच हुए हथियार व्यापार की नींदा भी की है. 

Visit Our Youtube Channel: Shabd Sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *