सीधी। स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य चलाए जाने की सूचना सीधी पुलिस कप्तान को लगी तो उन्होने पुलिस की विशेष टीम बनाकर स्पा सेंटर में कार्रवाई किए है। पुलिस की यह कार्रवाई जमोड़ी थाना अंतर्गत नाग मंदिर के समीप स्थित स्पा सेंटर की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस को स्पा सेंटर से दो रसियन गर्ल समेत 5 युवतियां एवं 5 युवक मिले है। पुलिस ने उन्हे पकड़ कर थाने ले गई और पकड़े गए लोगो से पूछताछ करके जांच कर रही है। डीएसपी गायत्री तिवारी ने मीडिया को बताया कि स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य की जानकारी प्राप्त हुई थी। इस पर पुलिस टीम पहुची तो 5 युवक और 5 युवतिया संदिग्ध रूप से पाई गई है। इस मामले में जांच की जा रही है।
मसाज की आड़ में गलत काम
बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर में लम्बे समय से मसाज की आड़ में अनैतिक कार्य किया जा रहा था। स्पा सेंटर संचालक युवतियों को सेंटर में मसाज आदि के नाम पर रख रहा था। जहां उनसे गलत काम भी करवा रहा था। जिसके चलते सेंटर में संदिग्ध लोगो की आवाजाही देखी जा रही थी। वही पुलिस कप्तान सीधी एवं डीएसपी हेडक्वाटर ने इस पर एक्शन लेते हुए कार्रवाई किए है। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व ही सीधी एसपी श्री वर्मा ने जुएं पर बड़ी कार्रवाई किए थें। इसमें कोतवाली थाना प्रभारी समेत 4 पुलिस कर्मियों पर एसपी ने कार्रवाई भी किए है।
एमपी के सीधी में पकड़ी गई रसियन गर्ल, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था…
