Site icon SHABD SANCHI

Russia Ukraine War:यूक्रेन में मचा रहा है तबाही रुस का नया बम , जानिए क्या है FAB-3000, इस युद्ध का अंत कब ?

Russia Ukraine War:गाइडेंस किट से लैस रुस का नया बम FAB-3000 यूक्रेन को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है. इस बम का इस्तेमाल रुस यूक्रेन में सबसे अधिक कर रहा। जहां भी यह बम गिरता है वहां सबसे अधिक तबाही होती है.

यह बम सीधे न गिरकर हवा में तैरकर अपने टारगेट की ओर बढ़ता है.इसमें नया यूनीफाइड मॉड्यूल ऑफ प्लानिंग एंड करेक्शन (UMPK) लगाया गया है. यह एक नेविगेशन सिस्टम वाला पंख है. जो बम को हवा में दिशा और गति प्रदान करता है. रुस इस बम का सबसे अधिक इस्तेमाल कर रहा है.

जमीन के अंदर भी नहीं बच पाता दुश्मन

यह बम इतना घातक है कि दुश्मन को जमीन में भी घुस कर मारता है. यह मोटी से मोटी दीवार को भी भेद देता है. जमीन के नीचे सुरंगों में छिपे लोंगो को भी यह अपना निशाना बनाता है.. इसके साथ ही हाई वेलोसिटी फ्रैगमेंट्स बहुत बड़े इलाके में फैलते हैं. इसके विस्फोट से तगड़ा शॉकवेव निकलता है. जिससे कई किलोमीटर तक इसके धमाके की गूँज सुनाई देती है.

रुस इस्तेमाल कर रहा घातक हथियार

यूक्रेन के खिलाफ जंग में रुस घातक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है. जिससे बड़े पैमाने पर लोग मारे जा रहे है. यूक्रेन को अमेरिका और नाटो से मिलने वाली हथियारों की नई खेप अभी तक सुनिश्चित नहीं हुई है. ऐसे में रूस लगातार यूक्रेन में भारी तबाही मचा रहा है. जिससे यूक्रेन में चारो ओर मलबा दिख रहा है। यूक्रेन जंग में रुस 9K720 इस्कंदर ब्लैस्टिक मिसाइल, BM-30 स्मर्च MBR ,T-80 मैन बैटल टैंक ,सुखोई SU-35 लड़ाकू विमान जैसे घातक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है.

अमेरिका की भारत से अपील

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका ने भारत से अपील की है कि वह रूस के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों का इस्तेमाल करे और राष्ट्रपति पुतिन को कहे कि वह यूक्रेन के खिलाफ युद्ध रोक दें। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने ये अपील की। मैथ्यू मिलर ने कहा कि ‘भारत के रूस के साथ पुराने और मजबूत संबंध रहे हैं और ये सभी को पता हैं। हम चाहेंगे कि भारत, रूस के साथ अपने संबंधों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति पुतिन से अपील करें कि वह यूक्रेन के खिलाफ जारी अवैध युद्ध को रोक दें और शांति स्थापित करें।’

लंबा खिंचता युद्ध

रुस यूक्रेन युद्ध लगातार लंबा खिचता जा रहा है और दूर दूर तक इस युद्ध के समाप्त होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे। अमेरिका और नाटो लगातार यूक्रेन के लिए हथियार जुटा रहे है. ऐसे में इस युद्ध के अभी और खिंचने की संभावना है. अमेरिका में चुनाव चल रहे है, यह बेहद महत्वपूर्ण होंगा की अमेरिका के अगले चयनित राष्ट्रपति का इस युद्ध में क्या रुख होंगा।

पुतिन का रुख स्पष्ट

पुतिन का रुख स्पष्ट है. उन्होंने अब पूरी तरह खुद को इस युद्ध में झोंक दिया है. वह अब किसी भी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं है. ऐसे में अब इस युद्ध के और भीषण होने की संभावना है. अमेरिका अभी तक यह सुनिश्चित नहीं कर पाया है कि उसे प्रत्यक्ष तौर पर रुस यूक्रेन युद्ध में हस्तक्षेप करना चाहिए या इस युद्ध से दूरी बना कर चलना चाहिए। ऐसे में यूक्रेन के लिए आने वाला समय बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है.

Exit mobile version