इससे पहले ट्रंप (DONALD TRUMP) ने यूक्रेन के शहर सुमी पर रूसी हमले को कमतर आंकते हुए कहा था कि यह एक गलती थी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (DONALD TRUMP) ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के यूक्रेन दौरे के निमंत्रण पर कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध मेरा नहीं, बल्कि बिडेन का युद्ध है। दरअसल, हाल ही में रूस ने यूक्रेन के शहर सुमी पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया है, जिसमें 34 लोग मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें- Ambedkar Jayanti 2025 | बाबा साहब अंबेडकर के बारे में 10 बातें
युद्ध से कोई लेना-देना नहीं- DONALD TRUMP
इस पर जेलेंस्की ने ट्रंप (DONALD TRUMP) से कहा कि किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले और किसी भी तरह की बातचीत से पहले यूक्रेन में आम लोगों, सैनिकों, अस्पतालों और चर्चों की तबाही देखने आएं। इस पर ट्रंप ने कहा कि मेरा इस युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है। मगर फिर भी मैं मौत और विनाश को रोकने के लिए पूरी लगन से काम कर रहा हूं। अगर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में धांधली नहीं हुई होती, तो यह भयानक युद्ध कभी नहीं होता। राष्ट्रपति जेलेंस्की और बिडेन ने इस लड़ाई को शुरू होने दिया। इसे शुरू होने से पहले रोकने के कई तरीके थे। लेकिन अब यह सब बीती बात हो गई है। अब हमें इसे जल्द से जल्द रोकना होगा।
हमले को लेकर DONALD TRUMP ने कमतर आंका
इससे पहले ट्रंप (DONALD TRUMP) ने यूक्रेन के शहर सुमी पर रूसी हमले को कमतर आंकते हुए कहा था कि यह एक गलती थी। मुझे लगता है कि पूरा युद्ध एक भयानक बात है। जबकि रूस ने सुमी हमले में किसी भी भूमिका से इनकार किया है और कहा है कि रूसी सेना केवल सैन्य ठिकानों पर ही हमला करती है।
अमेरिका की काट ढूंढने वियतनाम पहुंचे चीनी राष्ट्रपति
उधर, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपनी तीन दिवसीय यात्रा के पहले चरण में सोमवार को वियतनाम पहुंचे। यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। जिनपिंग यहां कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव टो लैम के साथ-साथ पीएम फाम मिन्ह चीन्ह से मुलाकात करेंगे। वियतनाम का अमेरिका (DONALD TRUMP) और चीन दोनों के साथ लगभग बराबर व्यापार है। वियतनाम ने 2025 के पहले तीन महीनों में चीन से 30 बिलियन डॉलर का आयात किया, जबकि अमेरिका को 31.4 बिलियन डॉलर का निर्यात किया।