RUSSIA-UKRAINE WAR: ट्रंप-ज़ेलेंस्की बैठक में तीखी झड़प, कोई समझौता नहीं हुआ!

ट्रंप ने कहा कि अगर वह और जेलेंस्की मिलकर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (RUSSIA-UKRAINE WAR) को रोक दें तो बहुत अच्छा होगा

WASHINGTON: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की व्हाइट हाउस में मुलाकात (RUSSIA-UKRAINE WAR) हुई। इसमें ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की से सख्त लहजे में कहा कि वह अमेरिकी मदद के लिए शुक्रगुजार नहीं हैं। वेंस ने कहा कि ओवल ऑफिस में आकर मीडिया के सामने अपनी बात रखना और हम पर दबाव बनाने की कोशिश करना अपमान है।

यह भी पढ़ें – MAMTA BANERJEE का BJP को खुला चैलेंज, बंगाल में जीतकर दिखाओ!

जेलेंस्की ने ट्रंप को युद्ध की तस्वीरें दिखाईं

ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि आप कोई डील करने की स्थिति में नहीं हैं। या तो आप डील करें या फिर हम इस डील (RUSSIA-UKRAINE WAR) से बाहर हो जाएं। इससे पहले ट्रंप जेलेंस्की को रिसीव करने व्हाइट हाउस के गेट पर पहुंचे। जेलेंस्की से हाथ मिलाते हुए उन्होंने मीडिया से कहा, ‘वह आज पूरी तैयारी के साथ आए हैं।’ व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ट्रंप ने कहा कि अगर वह और जेलेंस्की मिलकर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (RUSSIA-UKRAINE WAR) को रोक दें तो बहुत अच्छा होगा। इस पर जेलेंस्की ने ट्रंप को युद्ध की तस्वीरें दिखाईं और कहा कि शांति समझौते में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा, ‘मुझे लगता है कि ट्रंप हमारे साथ हैं।’

RUSSIA-UKRAINE WAR को लेकर बैठक

ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से कहा कि हम चाहते हैं कि यह युद्ध जल्द से जल्द खत्म हो। उम्मीद है कि हमें और सैनिक नहीं भेजने पड़ेंगे। ट्रंप ने कहा कि हम यूक्रेन के साथ खनिज सौदे की सराहना करते हैं क्योंकि उनके पास वह सब है जिसकी हमें ज़रूरत है। अब हमारे देश (RUSSIA-UKRAINE WAR) के साथ उचित व्यवहार किया जा रहा है। ट्रंप ने कहा कि वह और ज़ेलेंस्की सुबह 11:30 बजे व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में खनिज सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे। इस मुलाकात से पहले ट्रंप ने जेलेंस्की को ‘तानाशाह’ कहने वाले अपने बयान से पलटी खाई।

देश को युद्ध में झोक दिया

ट्रंप ने पिछले हफ़्ते कहा था कि जेलेंस्की बिना चुनाव के तानाशाह हैं। उन्होंने अपनी ज़िद की वजह से देश को युद्ध (RUSSIA-UKRAINE WAR) में झोंक दिया और लाखों लोगों की जान ले ली। जब शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों ने उनसे इस टिप्पणी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “क्या मैंने ऐसा कहा? मुझे यकीन नहीं है कि मैंने ऐसा कहा।” इतना ही नहीं, ट्रंप ने जेलेंस्की से अपनी मुलाकात के बारे में कहा कि उनके मन में जेलेंस्की के लिए बहुत सम्मान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *