Site icon SHABD SANCHI

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को को बनाया टारगेट,किया ड्रोन हमला।

Russia-Ukraine War : यूक्रेन ने साहस दिखाते हुए बुधवार को रूस की राजधानी मॉस्को पर ड्रोन हमला किया। इस दौरान यूक्रेन के हमलावर ड्रोन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कार्यालय और आवास क्रेमलिन के 38 किलोमीटर करीब तक पहुंच गए। रूसी रक्षा मंत्रालय ने आसमान में ही 11 ड्रोन को नष्ट करने का दावा किया है। फरवरी 2022 से चल रहे युद्ध में मॉस्को पर यह सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। इस ड्रोन हमले में रूस को किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि बुधवार को यूक्रेन के कुल 45 ड्रोन नष्ट किए गए। इनमें से 11 मॉस्को के आसमान में और 23 सीमावर्ती ब्रांस्क इलाके में नष्ट किए गए। जबकि बेलगोरोड में छह, कलुगा में तीन और कुर्स्क इलाके में दो ड्रोन नष्ट किए गए। मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा है कि पोडॉल्स्क उपनगर के ऊपर कुछ ड्रोन नष्ट किए गए। यह उपनगर रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय और आवास से महज 38 किलोमीटर दूर है।

मॉस्को पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला

मेयर ने कहा, मॉस्को पर यह सबसे बड़ा ड्रोन हमला था, लेकिन हमारी सुरक्षा व्यवस्था ने इसे नाकाम कर दिया। इस दौरान मॉस्को के तीनों एयरपोर्ट से चार घंटे तक विमानों की आवाजाही सीमित रही। जबकि यूक्रेन ने ताजा हमले में रूस के रोस्तोव क्षेत्र में एस-300 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट करने का दावा किया है।

Read Also : http://Jammu and Kashmir Election 2024 : घाटी में गठबंधन का मार्ग तलाशेंगे राहुल गांधी, श्रीनगर में कार्यकर्ताओं संग करेंगे बैठक

यूक्रेन ने 6 अगस्त को रूसी सीमा क्षेत्र कुर्स्क में 35 किलोमीटर अंदर अपने हजारों सैनिकों को भेजकर अचानक युद्ध तेज कर दिया है। यूक्रेन ने रूस की आपूर्ति लाइन तोड़ने के लिए वहां तीन पुलों को उड़ाने का दावा किया है। कुर्स्क में यूक्रेनी सेना का हमला द्वितीय विश्व युद्ध के बाद रूस पर पहला और सबसे बड़ा हमला है।

यूक्रेन में सभी तरह के हमले तेज

रूस ने कुर्स्क में जवाबी लड़ाई शुरू करने के साथ ही पूर्वी यूक्रेन में भी सभी तरह के हमले तेज कर दिए हैं। इस लड़ाई में बड़े पैमाने पर ड्रोन, तोप और टैंकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। यूक्रेन पिछले कई महीनों से रूसी तेल रिफाइनरियों, हवाई पट्टियों और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर ड्रोन हमले कर रहा है, जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है।

Exit mobile version