Site icon SHABD SANCHI

रूस ने तालिबान सरकार को दी आधिकारिक मान्यता, भारत पर क्या होगा असर?

Russia gives official recognition to Taliban government: रूस ने 4 जुलाई 2025 को अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को आधिकारिक मान्यता देकर इतिहास रच दिया। यह पहला मौका है जब किसी देश ने 2021 में सत्ता में आए तालिबान शासन को औपचारिक रूप से मान्यता दी है। रूसी विदेश मंत्रालय ने तालिबान द्वारा नियुक्त नए अफगान राजदूत गुल हसन हसन (Gul Hassan Hassan) के परिचय-पत्र स्वीकार किए, और मॉस्को में अफगान दूतावास के ऊपर तालिबान का झंडा फहराया गया।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की सलाह पर यह फैसला लिया। तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी (Amir Khan Muttaqi) ने इसे “साहसी कदम” करार देते हुए कहा कि यह दोनों देशों के बीच “सकारात्मक संबंधों का नया दौर” शुरू करेगा।

तालिबान को मान्यता क्यों दी?

Russia Taliban Recognition, Islamic Emirate, Afghanistan Diplomacy: रूस ने यह कदम भू-राजनीतिक और आर्थिक हितों को ध्यान में रखकर उठाया।

रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम मानते हैं कि इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान (Islamic Emirate of Afghanistan) की मान्यता दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा, परिवहन और बुनियादी ढांचे में सहयोग को बढ़ावा देगी।”

वैश्विक प्रतिक्रिया

भारत पर क्या असर पड़ेगा?

भारत ने अभी तक तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दी है, और रूस का यह कदम भारत के लिए कई चुनौतियां और अवसर ला सकता है:

Exit mobile version