Russia Earthquake News In Hindi | रूस से बड़ी खबर सामने आ रही है। Russia के Kamchatka के पूर्वी तट के पास शनिवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
US Geological Survey (USGS) के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.4 थी। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई।
USGS के अनुसार, भूकंप का केंद्र Petropavlovsk-Kamchatskiy से 111.7 किलोमीटर पूर्व में और जमीन से 39 किलोमीटर की गहराई में था। आपको बता दें की भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
Pitru Paksha Amavasya: पितृ पक्ष अमावस्या,तिथि, मुहूर्त, पूजा विधि और उपाय
भूकंप के बाद सुनामी चेतावनी
US Geological Survey (USGS) ने चेतावनी दी है कि भूकंप से सुनामी आ सकती है। रूस के Kamchatka Peninsula
में 20 जुलाई, 2025 को 5 शक्तिशाली भूकंप आए थे जिसमें से एक की तीव्रता 7.4 मापी गई थी।
रूस के सुदूर पूर्व में 30 जुलाई को आए 8.7 तीव्रता के भूकंप के कारण उत्तरी प्रशांत क्षेत्र में सुनामी आ गई। रूस के कुरील द्वीप समूह के साथ ही जापान के होक्काइडो के पूर्वी तट पर स्थित नेमुरो तक सुनामी की लहरें पहुंच गईं। अमेरिका, अलास्का, हवाई तथा न्यूजीलैंड के दक्षिण में इसकी चेतावनी जारी की