Site icon SHABD SANCHI

Russia Plane Crash: रूस में क्रैश हुआ यात्री विमान, सभी लोगों के मारे जाने की आशंका

Russia Plane Crash News In Hindi

Russia Plane Crash News In Hindi

Russia Plane Crash News In Hindi | 24 जुलाई 2025 को Russia के सुदूर पूर्वी अमूर क्षेत्र में एक भयानक विमान दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया। साइबेरिया आधारित अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित एक एंटोनोव एएन-24 विमान, जिसमें 43 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य सवार थे, टिंडा शहर के पास लैंडिंग के दौरान रडार से गायब हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा।

Russia Plane Crash

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह विमान खाबरोव्स्क से ब्लागोवेशचेंस्क होते हुए टिंडा की ओर जा रहा था। टिंडा हवाई अड्डे के पास लैंडिंग के दौरान विमान ने दूसरी बार लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद उसका हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया। स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 1 बजे (जीएमटी 4 बजे) यह विमान रडार से गायब हो गया।

रूस की आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर ने टिंडा से लगभग 16 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी ढलान पर जलते हुए विमान के मलबे को देखा।

राज्य समाचार एजेंसी टीएएसएस के अनुसार, खराब दृश्यता के कारण लैंडिंग के दौरान चालक दल की गलती को इस दुर्घटना का संभावित कारण माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक आठ सेकंड की वीडियो में विमान का मलबा घने जंगल में धुएं के गुबार के बीच दिखाई दे रहा है।

आपको बता दें की रूस के परिवहन अभियोजक कार्यालय ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। यह जांच रूस के आपराधिक संहिता के अनुच्छेद 263, भाग 3 के तहत शुरू की गई है। स्टार्टिंग में तकनीकी खराबी और मानवीय भूल को दुर्घटना के संभावित कारणों के रूप में देखा जा रहा है।

Exit mobile version