Russia Cancer Vaccine | रूस ने खोजी कैंसर वैक्सीन!

Russia Cancer Vaccine

Russia Cancer Vaccine, Cancer mRNA Vaccine | कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो दुनियाभर में लाखों लोगों की जान ले चुकी है और इसकी इलाज की प्रोसेस बेहद महंगी और टफ रही है.

Russia Cancer Vaccine In Hindi

हर साल, लाखों लोग कैंसर की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं, और इसके इलाज के लिए नए-नए उपायों की ज़रुरत हमेशा ही महसूस की जाती रही है पर रूस की कोशिश से ऐसा लग रहा है की इसका इंतज़ार भी खतम होने वाला है।

कोरोना काल के समय पर जब तमाम देश महामारी के लिए वैक्सीन बना रहे थे। कोविशील्ड, कोवेक्सीन के होते हुए भी रूस ने अपना खुदा का Sputnik V Vaccine खोज निकाला था।

वैसे ही अब जब कैंसर जैसी बीमारी का दुनिया भर में कोई वैक्सीन नहीं है तब रूस ने ही इसके लिए वैक्सीन तैयार कर लिया है। इस बात की जानकारी मंगलवार को खुद रूसी हेल्थ मिनिस्ट्री ने दी। रूस (Russia) के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्ट आंद्रेई कप्रीन ने बताया कि उनकी mRNA वैक्सीन बन चुकी है.

रामप्रसाद बिस्मिल : एक कवि हृदय क्रांतिकारी

Russia Cancer Vaccine Details In Hindi

वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल से पता चला कि इससे ट्यूमर को बढ़ने से रोकने में मदद मिलती है रूस की इस खोज को सदी की सबसे बड़ी खोज माना जा रहा है, इसी साल की शुरुआत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भी कहा था कि उनका देश जल्द ही कैंसर वैक्सीन बना लेगा जिनकी ये बात जाकर पूरी हो चुकी है।

तो चलिए आपको रूस के इस खोज के बारे में सब कुछ डिस्क्राइब करते हैं। तो mRNA को मैसेंजर-RNA भी कहा जाता है, जो इंसानों के जेनेटिक कोड का छोटा सा हिस्सा है. ये हमारी cells में (9) प्रोटीन बनाने का कम करता हैं.

Rahul Gandhi की गुंडई! BJP सांसद का सिर फोड़ा! ICU में भर्ती

मतलब जब हमारे शरीर पर कोई वायरस या बैक्टीरिया अटैक करता है, तो mRNA टेक्नोलॉजी सेल्स को उस वायरस या बैक्टीरिया से लड़ने के लिए प्रोटीन बनाने का MASSAGE भेजती है.

इससे शरीर के इम्यून सिस्टम को जो जरूरी प्रोटीन चाहिए होती है, वो मिल जाता है. और शरीर में एंटीबॉडी बन जाती है.. इसके साथ ही इससे शरीर की इम्यूनिटी भी मजबूत होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *