Railway, Bank और Gas के बदलेंगे नियम 1 मई से होंगे बड़े बदलाव, जानें आप पर असर?

हर महीने कुछ ना कुछ बदलाव जरूर होते हैं लेकिन आने वाले मई के महीने से बहुत से नियम बदलने वाले हैं जिनके बारे में हम आपको बतायेंगे साथ ही यह भी बतायेंगे की इन बदलाव का आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर, गौरतलब है कि यह बदलाव आम आदमी की जेब और रोजमर्रा की सेवाओं पर असर डालेंगे. इनमें बैंक और ATM Transaction, सहित कई नियम शामिल हैं.

असुविधा से बचने के लिए जाने ये बदलाव

यदि अभी तक आपको इन बदलावों के बारे में जानकारी नहीं है तो अब समय आ गया है की महीना शुरू होने से पहले आप इन संभावित बदलावों के बारे में ध्यान दे लें, 1 मई से लागू होने वाले इन नए नियमों के बारे में अपडेट रहना जरूरी है ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके. चलिए अब आपको बताते हैं की क्या बदलाव होने वाले हैं.

ATM से पैसे निकालने का नया नियम

Reserve Bank के नए नियमों के तहत 1 मई से ATM से कैश निकालने, जमा करने या बैलेंस चेक करने पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है, यदि फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट पार हो जाती है तो आपके Transaction पर ज्यादा शुल्क देना पड़ सकता है. कैश निकासी पर शुल्क अब 17 रुपये से बढ़कर 19 प्रति ट्रांजेक्शन हो जाएगा. बैलेंस चेक पर शुल्क 6 रुपये से बढ़कर 7 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया गया है.

Train Ticket Booking में बदलाव

गौरतलब है, ATM के साथ साथ Railway में भी 1 मई से टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. जिससे यात्रा करने वालों को नई व्यवस्था के मुताबिक तैयारी करनी होगी. वेटिंग टिकट अब स्लीपर और एसी कोच में मान्य नहीं होगा; केवल जनरल कोच में ही वेटिंग टिकट पर सफर किया जा सकेगा. एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को घटाकर 120 दिन से 60 दिन कर दिया गया है. जिससे किराए और रिफंड प्रक्रिया महंगी हो सकती है.

Gas Cylinder Prices

गौर करने योग्य बात यह भी है कि, हर महीने की पहली तारीख को LPG की कीमतों की समीक्षा होती है. इस बार भी 1 मई को गैस सिलेंडर के दाम बढ़ या घट सकते हैं. कीमतों में बदलाव होने से आम आदमी के मासिक बजट पर असर पड़ेगा.

FD और Saving Account से संबंधित बदलाव

FD और बचत खाते Savings Account से जुड़े नियमों में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, इन बदलावों में ब्याज दरों में संशोधन की भी संभावना है. हालांकि, अभी तक बैंकों ने एफडी और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *