Bhopal Hindi News: भोपाल में पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना ‘मोनू’ ने मंगलवार को बिट्टन मार्केट चौराहे पर राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने खून से पत्र लिखकर राहुल गांधी से न्याय की गुहार लगाई। प्रवीण सक्सेना की नियुक्ति के बाद मोनू सक्सेना पहले भी विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पद हासिल करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की डिफेंडर कार गिफ्ट की गई थी।
Bhopal News in Hindi: मध्यप्रदेश में 16 अगस्त को 71 संगठनात्मक जिलों के लिए नियुक्त किए गए कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणा के बाद प्रदेशभर में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। भोपाल में पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना ‘मोनू’ ने मंगलवार को बिट्टन मार्केट चौराहे पर राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने खून से पत्र लिखकर राहुल गांधी से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए भोपाल के नए जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना की नियुक्ति को लेन-देन का परिणाम बताया।
मोनू सक्सेना ने दावा किया कि प्रवीण सक्सेना के भाजपा नेताओं से भी संबंध हैं। गुस्से में उन्होंने ऐलान किया कि वे दिल्ली जाकर राहुल गांधी के सामने आत्मदाह की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, “मैंने लंबे समय तक कांग्रेस संगठन के लिए संघर्ष किया, लेकिन मेरी आवाज को दबाया जा रहा है। कुछ नेता राहुल गांधी को गुमराह कर व्यापमं घोटाले के आरोपियों को संगठन में महत्वपूर्ण पद दे रहे हैं।”
डेढ़ करोड़ की डिफेंडर कार गिफ्ट का सनसनीखेज आरोप
प्रवीण सक्सेना की नियुक्ति के बाद मोनू सक्सेना पहले भी विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पद हासिल करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की डिफेंडर कार गिफ्ट की गई थी। मोनू ने दावा किया कि वे जल्द ही इस मामले में सबूत पेश करेंगे। प्रदर्शन के दौरान उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी।