MP Vidhansabha News: मध्यप्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया जब मंत्री विजय शाह सदन में पहुंचे। उनके आते ही कांग्रेस विधायक भड़क उठे और उनके इस्तीफे की मांग करने लगे।
MP Vidhansabha News: मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब मंत्री विजय शाह सदन में पहुंचे। उनके विभाग से संबंधित सवाल का जवाब देने के लिए उपस्थित होने पर कांग्रेस विधायकों ने तीखी आपत्ति जताई। कांग्रेस विधायकों ने ‘विजय शाह इस्तीफा दो’ के नारे लगाए और विधानसभा अध्यक्ष से उन्हें सदन से बाहर करने की मांग की। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को प्रश्नकाल तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
कांग्रेस का आरोप: विजय शाह ने किया अपमान
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, “विजय शाह ने हमारी बहन और सेना का अपमान किया है, जो अस्वीकार्य है। जब तक उनका इस्तीफा नहीं होगा, हम चुप नहीं बैठेंगे।” उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भी कहा, “मंत्री ने देश की बेटी का अपमान किया है। हम उनका इस्तीफा लेकर रहेंगे।” कांग्रेस विधायकों ने आसंदी के पास पहुंचकर धरना दिया और शाह के खिलाफ नारेबाजी की।
विजय शाह की प्रतिक्रिया: शांत और मुस्कुराते रहे
हंगामे के बीच मंत्री विजय शाह शांत रहे और सदन में हल्की मुस्कान के साथ मौजूद रहे। सदन स्थगित होने के बाद वे बाहर निकले, लेकिन मीडिया के सवालों का जवाब दिए बिना चुपचाप चले गए।