Site icon SHABD SANCHI

रीवा में मैरिज गार्डन में हंगामा, बिना निमंत्रण पहुंचे 4 संदिग्ध, पर्स-जेवरात चोरी

Ruckus in marriage garden in Rewa

Ruckus in marriage garden in Rewa


Ruckus in marriage garden in Rewa: रीवा के श्रद्धा मैरिज गार्डन में शुक्रवार देर रात चोरी का मामला सामने आया। बरहौं कार्यक्रम में बिना बुलाए पहुंचे चार लोगों पर संदेह है, जिनमें से एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

घटना के संबंध में माया शर्मा ने बताया कि उनके बेटे का बरहव संस्कार था। कार्यक्रम में सलेक्टेड लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। इस दौरान कमरे से 5 हजार रुपए नकद और चांदी के जेवरात गायब हो गए। गार्ड ने चार संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों की सूचना दी, जिन्हें देखते ही तीन लोग मौके से फरार हो गए। एक महिला स्कूटी से भागने की कोशिश कर रही थी, जिसे गार्ड ने रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। डायल 100 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध महिला को विश्वविद्यालय थाने ले गई।

Exit mobile version