वायरल हुआ शादी का कार्ड तेलंगाना का है. शादी का कार्ड जब लोगों को बांटा गया तो हंगामा मच गया. जब यह खबर पुलिस को मिली तो पुलिस द्वारा दूल्हे और उसके भाई पर केस दर्ज कर लिया गया. आइए जानते हैं इस घटना के बारे में…
देश में इन दिनों गर्मी से ज्यादा चुनावी सरगर्मी छाई हुई है. साथ ही लग्न का समय भी चल रहा है. लोग जमकर शादियां और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. ऐसे में कौन नेता भीड़ में जाना पसंद नहीं करेगा। लेकिन नेताओं से ज्यादा चिंता चुनाव की उनके समर्थकों को रहती है. ऐसा ही एक वाकया तेलंगाना में हुआ.
दरअसल तेलंगाना में एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. इसके वायरल होने की वजह सिर्फ ये है कि दूल्हे राजा ने कार्ड में भाजपा प्रत्याशी की फोटो छपवा दी. जिसे लेकर हड़कंप मच गया. मामला पुलिस तक पहुंच गया. अब पुलिस दूल्हे को ढूंढ रही है.
यह घटना तेलंगाना के मेडक जिले की है. एक सुरेश नाइक नाम के शख्स ने शादी के कार्ड में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार की तस्वीर का इस्तेमाल कर लिया है. उसने अपने भाई की शादी के निमंत्रण कार्ड में भाजपा प्रत्याशी घुनंदन राव की तस्वीर लगाई और मेहमानों से शादी के उपहार के रूप में आगामी चुनावों में भाजपा उम्मीदवार को वोट देने की अपील की है. चुनाव में अनुचित प्रभाव डालने के लिए दूल्हे और उसके भाई के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.