Naagin 7: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक नागिन 7 के मेकर्स ने रुबीना दिलैक को नागिन 7 के लिए अप्रोच किया है। रिपोर्ट का मानना है की मेकर्स ने रुबीना दिलैक को शुरुआत के कुछ एपिसोड में काम करने के लिए ऑफर दिया है जिससे शो की स्टोरी लाइन को एक दमदार शुरुआत मिलेगी। हालांकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है परंतु खबरों की माने तो रुबीना दिलैक ने इस शो को करने के लिए हां भी कह दी है।

Naagin 7 की शूटिंग जल्द ही होगी शुरू
जी हां , जैसा कि हम सब जानते हैं नागिन 7 को लेकर फ्रेंड्स और दर्शक काफी उत्सुक है। ऐसे में रिपोर्ट का भी यह कहना था कि IPL के दौरान नागिन 7 की शूटिंग शुरू हो जाएगी और IPL के बाद नागिन सीरियल कलर्स टीवी (colors tv Naagin7) पर प्रसारित किया जाएगा । इसी क्रम में हाल ही में एक नई खबर सामने आ रही है जिसमें यह कहा जा रहा है कि रुबीना दिलैक नागिन 7 की शुरुआती एपिसोड में स्पेशल अपीयरेंस करने वाली है जिसमें वह नागिन के रूप में नजर आएंगी।
रुबीना की एंट्री होगी बेहद खास
बता दें, नागिन 7 की कहानी में रुबीना दिलैक की एंट्री बेहद खास होने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार शुरुआती एपिसोड में एक शक्तिशाली नागिन का किरदार निभाने के लिए रुबीना दिलैक को अप्रोच किया गया है जो इस कहानी की नींव रखेंगी। हालांकि उनका रोल काफी लंबा नहीं होगा लेकिन शो के लिए यह एक अहम प्लॉट साबित होगा। रुबीना ने इससे पहले शक्ति :अस्तित्व के एहसास की ,छोटी बहू ,बिग बॉस 14 जैसे विभिन्न शोज़ में काम किया है और हाल ही में भी सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दिखाई दे रही है।
एकता कपूर का सुपर नेचुरल शो नागिन हर बार एक नई थीम और नए कलाकारों के साथ रिलीज किया जाता है। इस बार मेकर्स ने इसे शुरुआत से ही हाई प्रोफाइल बनाने का फैसला किया है। जिसमें सर्वश्रेष्ठ नागिन को कास्ट (Naagin7 caste) करने की भी बात की गई । हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है की एकता कपूर के इस शो में नागिन का लीड रोल कौन करेगा? परंतु इतना स्पष्ट है कि इस सीरियल में रुबीना दिलैक जरूर एक बड़ा हिस्सा बनने वाली हैं। यदि ऐसा होता है तो इस शो को भयंकर पब्लिसिटी मिलेगी और दर्शकों का प्यार भी प्राप्त होगा।
खबरों की माने तो रुबीना के बाद शो की लीड नागिन कोई और होगी । वही इस शो में नेगेटिव रोल के लिए भी नागिन कास्ट की जाएगी। परंतु रुबीना की मौजूदगी की वजह से बैक स्टोरी मजबूत हो जाएगी । कुछ जानकारों का कहना है कि नागिन 7 के एपिसोड में रुबीना दिलैक बीच-बीच में अपना अपीरियंस देती रहेंगी जिससे यह स्पष्ट होता है कि रुबीना का किरदार रहस्यमय और दमदार होगा।