रीवा। वाहनों की जांच का जिम्मा सम्हालने वाले आरटीओं विभाग के कर्मचारियों पर पैसे वसूले जाने के आरोप समय-समय पर लगते रहे है। ऐसा ही एक वीडियों तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें आरोप लगाया जा रहा है कि रीवा के चाकघाट बार्डर पर आरटीओं विभाग के लोग पैसों की मांग कर रहे है, हांलाकि शब्द सॉची न्यूज इस वीडियों की पुष्टि नही करता है।
इस तरह के आरोप
ट्रक से बनाए गए वीडियों में यह आरोप लगाया जा रहा है कि रीवा आरटीओं विभाग के लोग एमपी की गाड़ियों से 1500 रूपए एवं बाहर की गाड़ियों से 2500 से 3000 रूपयों तक की मांग कर रहे है। बहरहाल वायरल इस वीडियों में कितनी सच्चाई यह तो विभाग के अधिकारियों की जांच से सामने आ पाएगा, लेकिन जिस तरह से रीवा जिले में तथा बार्डर पर वाहन चालकों से वसूली किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है उससे यह तो साफ है कि रीवा जिले में एन्ट्री वसूली का खेल बदस्तूर जारी है। इस खेल में आरटीओं विभाग के लोग जमकर वसूली कर रहे है।
परेशान हो रहे वाहन चालक
ट्रक चालक के द्वारा चाकघाट बार्डर पर आरटीओं विभाग के स्टाफ पर वसूली किए जाने का वीडियों जिस तरह से वायरल किया जा रहा है, उससे यह तो तय है कि वाहन चालक आरटीओ विभाग रीवा के स्टाफ से काफी परेशान है और वे अब वीडियों बनकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहे है।