RSS remarked NCP : महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन में फूट पड़ती दिख रही है। लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखने के बाद भाजपा ने खराब प्रदर्शन की जाँच के लिए विश्लेषण किया। बीजेपी के खराब प्रदर्शन के लिए अजीत पवार की NCP और एकनाथ शिंदे की शिवसेना को जिम्मेदार माना जा रहा है। मगर इस मामले में RSS ने भी एंट्री ले ली है। आरएसएस ने दावा किया है कि बीजेपी ने अजीत पवार की एनसीपी के साथ गठबंधन किया इसलिए महाराष्ट्र में खराब प्रदर्शन रहा। संगठन ने यह भी कहा है कि भाजपा अब एनसीपी से अलग हो जाएगी।
RSS ने NCP को बताया हार की वजह (RSS remarked NCP)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने एक मराठी मैग्जीन को बताया है कि महाराष्ट्र में भाजपा के खराब प्रदर्शन के लिए अजीत पवार गुट की NCP जिम्मेदार है। भाजपा ने एनसीपी के साथ गठबंधन किया, इसलिए राज्य में सीटें हार गई। आरएसएस ने अजीत पवार की पार्टी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) को लेकर पहले भी सवाल खड़े किए थे। पत्रिका में छपे लेख के अनुसार संघ ने NCP को कमजोर दल बताया है। संघ का कहना है कि एनसीपी (RSS remarked NCP) की वजह से भाजपा को लोकसभा चुनाव में भारी नुकसान हुआ है।
संघ ने NCP से गठबंधन पर जताई आपत्ति
संघ ने भाजपा के एनसीपी (RSS remarked NCP) के साथ गठबंधन करने पर भी आपत्ति जताई है। आरएसएस ने कहा कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना से गठबंधन स्वाभाविक था, क्योंकि उसे जनता ने भी स्वीकारा है। लेकिन अजीत पवार की एनसीपी के साथ गठबंधन करना भाजपा के लिए सही नहीं रहा है। अजीत पवार के गुट को राज्य की जनता ने नकार दिया है। एनसीपी के साथ जुड़ने की वजह से जनता ने भाजपा को भी अस्वीकार कर दिया। जनता की भावना विपरीत दिशा (विपक्ष) में चली गई।
Also Read : Jitan Sahni Murder : बिहार में ‘राष्ट्रपति शाशन’ की मांग, ‘नीतीश के इस्तीफे’ पर अटकी बात
‘कार्यकर्ता हताश नहीं बल्कि भ्रमित’ (RSS remarked NCP)
जिस मैगज़ीन में आरएसएस के भाजपा और एनसीपी के गठबंधन पर विश्लेषणात्म विचार छपे हैं, उस लेख का शीर्षक ‘कार्यकर्ता हताश नहीं, बल्कि भ्रमित’ लिखा है। दरअसल, आरएसएस का कहना है कि बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं के बीच आपसी संवाद कमजोर हो चुका है। एनसीपी के साथ हाथ मिलाने के बाद से कार्यकर्ता भ्रमित हैं। क्योंकि बीजेपी कार्यकर्ता एनसीपी को साथ लेकर नहीं चलना चाहते थे। लेकिन कोई भी कार्यकर्ता हताश नहीं हुआ है। बस उन्हें यह लगता है कि पार्टी की चुनावी रणनीति और प्रक्रिया बदल गई है।
चारों नेताओं ने भाजपा को बताया भ्रष्टाचारी
उधर, राज्य में एनसीपी प्रमुख अजीत पवार को बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी के चार नेताओं ने उनका साथ छोड़ दिया है। अजित गव्हाणे, राहुल भोसले, यश साने और पंकज भालेकर ने एनसीपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी को इस्तीफा देने के बाद इन नेताओं ने शरद पवार के गुट वाली एनसीपी में शामिल होने का दावा किया है। सोमवार को चारों नेता शरद पवार का आशीर्वाद लेने भी गए थे। अजित गव्हाणे ने बताया, ‘हम मिलकर कोई फैसला लेंगे। मेरे साथ राहुल भोसले, यश साने और पंकज भालेकर ने भी इस्तीफा दिया है।’
Also Read : Doda Terrorist Attack : ओवैसी का मोदी पर अटैक! कहा – ‘आपने तो कहा था घर में घुस कर मरेंगे…’