RSS chief Mohan Bhagwat in rewa: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने रीवा प्रवास के दौरान संघ के विशेष अभ्यास वर्ग को संबोधित किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रबोधन देते हुए संघ कार्य में सेवा और समर्पण को सर्वोपरि बताया। संघ प्रमुख ने सुबह के सत्र में योग-प्रणायाम आदि गतिविधयों का अवलोकन कर प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया।
इस दौरान बताया गया कि स्वयं सेवक को समय का पाबंद और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित होना चाहिए। प्रशिक्षण सत्र में बाहर से आए वरिष्ठ संघ पदाधिकारियों ने मप्र और छत्तीसगढ़ के आरएसएस कार्यकर्ताओं को विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण दिया। बता दें कि सरस्वती स्कूल में 12 मई से शुरू 20 दिवसीय प्रशिक्षण 2 जून तक चलेगा। इस दौरान विशेष अभ्यास वर्ग में तीन दिनों तक प्रशिक्षणार्थियों को संघ प्रमुख का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।