सिंगरौली में दो बाइक की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे RSS प्रचारक विवेक मिश्रा को ट्रेलर ने कुचला

RSS campaigner Vivek Mishra crushed by trailer in Singrauli

RSS campaigner Vivek Mishra crushed by trailer in Singrauli: सिंगरौली में मंगलवार रात नेशनल हाईवे-39 पर जियावन थाना क्षेत्र के खोभा पेट्रोल पंप के सामने एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के युवा प्रचारक विवेक मिश्रा (22) की मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और सड़क की बदहाली पर सवाल उठ रहे हैं।

मृतक विवेक मिश्रा, ग्राम हार्रा चंदेल चुरहट निवासी थे। उनके पिता शिवनाथ मिश्रा आरएसएस के देवसर खंड कार्यवाह हैं। विवेक अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी सामने दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। इस टक्कर की चपेट में आने से विवेक की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर जा गिरे। ठीक उसी पल पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रेलर सड़क पर लेटे विवेक और उनकी बाइक को कुचलता हुआ आगे निकल गया। हादसा शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच हुआ। घायल विवेक को तुरंत जियावन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें पहले बैढ़न ट्रॉमा सेंटर और फिर बनारस रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।


जियावन थाना प्रभारी रोशनी कुर्मी ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हिस्सा एनएच-39 का फोरलेन है, लेकिन एक लेन पर ग्रामीणों ने भूसा, उपले और अन्य सामान रखकर कब्जा कर रखा है। इससे सड़क प्रभावी रूप से टू लेन जैसी हो गई है, जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोग आरोप लगा रहे हैं कि प्रशासन की लापरवाही से यह हादसा हुआ।आरएसएस कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों में इस घटना से गहरा आक्रोश है। विवेक मिश्रा के परिजनों और संगठन ने न्याय की मांग की है, साथ ही सड़क को सुरक्षित बनाने और कब्जे हटाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *