RSS and BJP Meeting : आरएसएस से आपसी तालमेल बढ़ाने में जुटी भाजपा , बैठक में पहुंचे जेपी नड्डा।

RSS and BJP Meeting : शनिवार से केरल में संघ की बैठक में शमिल होने केरल जा रहे है जेपी नड्डा आपको बता दें इस बैठक में आरएसएस और भाजपा के बीच समन्वय बढ़ाने पर विशेष चर्चा होगी। बैठक की जानकारी देते हुए आरएसएस अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि औपचारिक और अनौपचारिक दोनों स्तरों पर संगठनों के बीच समन्वय बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।

बैठक में शामिल होने जेपी नड्डा पहुंचे।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में अपेक्षित नतीजे न मिलने के पीछे आरएसएस और भाजपा के बीच समन्वय की कमी को भी एक कारण माना जा रहा था। लोकसभा चुनाव के बाद समन्वय पर हो रही बैठक को अहम माना जा रहा है। भाजपा की ओर से बैठक में हिस्सा लेने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष पहुंच चुके हैं।

बांग्लादेशी हिंदुओं पर चर्चा होगी।

बैठक में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत समेत 32 से अधिक अनुषांगिक संगठनों से जुड़े 320 प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। सुनील आंबेकर के अनुसार बैठक में बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा के साथ-साथ तमाम समसामयिक मुद्दों और घटनाओं पर चर्चा होगी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उन पर अपनी राय देंगे। इन मुद्दों पर पूरे संघ परिवार के साथ मिलकर काम करने की रणनीति पर भी चर्चा होगी।

कोलकाता की घटना पर भी चर्चा होगी।

माना जा रहा है कि बैठक में पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद पैदा हुए हालात पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या और उसके कारण स्थानीय लोगों के सामने बढ़ती चुनौतियां भी चर्चा का विषय रहेंगी। आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा और आरएसएस के खिलाफ विपक्ष के दुष्प्रचार और उसके जवाब पर भी चर्चा होगी।

संघ की बैठक तीन दिनों तक चलेगी।

सुनील आंबेकर ने बताया कि तीन दिवसीय चर्चा में उठाए गए विषयों पर सोमवार को विस्तार से चर्चा की जाएगी। बैठक के दौरान संगठन अपने-अपने क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों के अनुभव भी साझा करेंगे। सुनील आंबेकर ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद अब औपनिवेशिक प्रतीकों और मानसिकता से पूरी तरह मुक्ति का समय आ गया है और यह सभी नागरिकों का कर्तव्य है।

Read Also : http://Paralympics 2024 Shooting: पीएम मोदी ने अवनि और मोना दी जीत की बधाई देते हुए कहा आज पूरा देश अपनी बेटियों पर गर्व कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *