इनकम टैक्स टीम हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के घर और कार्यालय पहुंचीं। जहां टीम ने सर्च किया तो उनके घर पर बेड और गद्दों में नोट के बंडलों के ढेर मिले। भारी भरकम कैश देखकर अफसरों ने नोट गिनने के लिए बैंक से लगभग 10 मशीनें मंगवाईं। पूरी रात नोटों की गिनती का काम चला।
आगरा में 3 जूता कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स ने छापा मारा। जिसमें से एक कारोबारी के घर में 60 करोड़ रुपए के नोट बरामद किए गए हैं। ये नोट बेड, गद्दों और आलमारी में छिपाकर रखे गए थे। नोटों की तस्वीरें भी सामने आई है। जिसमें दिख रहा है कि बिस्तर पर नोटों की गडि्डयां रखी हुई हैं। जमीन पर रखे बैग भी नोटों से पूरी तरह से भरे हैं।
इनकम टैक्स टीम हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के घर और कार्यालय पहुंचीं। जहां टीम ने सर्च किया तो उनके घर पर बेड और गद्दों में नोट के बंडलों के ढेर मिले। भारी भरकम कैश देखकर अफसरों ने नोट गिनने के लिए बैंक से लगभग 10 मशीनें मंगवाईं। पूरी रात नोटों की गिनती का काम चला। रविवार 19 मई की सुबह तक टीम डंग के आवास पर है। ऐसे में आंशका जताई जा रही है कि कैश का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। दरअसल, टैक्स चोरी जानकारी के बाद आयकर टीम ने शनिवार 18 मई को आगरा में 3 कारोबारियों के घर और कार्यालय कुल 6 ठिकानों पर छापेमारी की। टीम एमजी रोड के धाकरान के मंशु फुटवियर, बीके शूज और हींग की मंडी के हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक के कार्यालय और आवास पर एक साथ छापा मारने पहुंची।
यह भी पढ़ें – दिल्ली शराब नीति घोटाला: AAP का The End?
आयकर टीम को मंशु फुटवियर और बीके शूज के यहां कितना कैश मिला इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। मंशु फुटवियर और बीके शूज के मालिक दोनों रिश्तेदार हैं। कुछ सालों में ही ये बाजार में बड़ा नाम कर गए। कारोबारियों के यहां से जमीन में भारी निवेश, सोने की खरीद की जानकारी भी जुटाई गई है। आगरा में इनर रिंग रोड के पास कारोबारियों ने बड़ा निवेश किया है। अफसरों ने तीनों जूता कारोबारियों के प्रतिष्ठानों से लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल बरामद कर लिए हैं। उनसे डेटा भी ले लिया गया है।
रसीदें और बिल के साथ स्टॉक रजिस्टर की जांच में कई चौंकाने वाली जानकारियां भी मिली हैं। एक प्रतिष्ठान के संचालक ने अपने आईफोन का लॉक ही नहीं खोला। आईटी टीम ने लॉक खोलने के लिए एक्सपर्ट से संपर्क किया है।
रात भर नोट गिनते रहे अधिकारी
हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग का घर प्रभुनगर क्षेत्र के जयपुर हाउस में है। उनका आर्टिफिशियल लेदर का कारोबार है। सूत्रों के अनुसार, उनके घर से नोटों के बंडलों की बड़ी खेप मिली है। 500-500 के नोटों की गडि्डयां अलमारी और गद्दों में भरी मिली थी। नोटों को गिनते-गिनते अधिकारी थकने लगे तो रात में टीम ने आराम करने के लिए बाहर से गद्दे भी मंगवाए।
यह भी पढ़ें- Kharkiv Attack: रुसी हमले से 10 हज़ार यूक्रेनियों ने छोड़ा अपना घर
जांच के लिए 30 से ज्यादा अफसर
तीनों कारोबारियों के 6 ठिकानों पर आयकर विभाग के 30 से ज्यादा अफसर और कर्मचारी जांच में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि आयकर टीम में आगरा, कानपुर और लखनऊ के अफसर शामिल किए गए हैं। तीनों कारोबारियों ने बहुत तेजी से मार्केट में अपना बिजनेस फैलाया। आयकर विभाग को इनके यहां टैक्स चोरी की जानकारियां लगातार मिल रही थीं। टीम ने जब जांच शुरू की तो शुरुआती जांच में सही इनपुट पाए गए। इसके बाद छापा मारा गया.