Rs 3 lakh stolen from the trunk of a farmer’s scooter in Maihar: मैहर जिले के अमरपाटन कस्बे में एक किसान के साथ चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हर्दी थाना रामपुर निवासी उमाकांत सिंह की स्कूटी की डिग्गी से 3 लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, उमाकांत सिंह ने यूनियन बैंक से 3 लाख रुपये निकाले थे, ताकि इंडियन बैंक में क्रेडिट कार्ड की उधारी चुकाई जा सके। उन्होंने रकम को स्कूटी की डिग्गी में रखा और सतना तिराहे पर धर्मेंद्र कुशवाहा की किराना दुकान पर गए। वहां डिग्गी से कुछ रुपये निकालकर दुकान में चले गए। वापस लौटने पर डिग्गी का लॉक टूटा मिला और रुपये से भरा बैग गायब था।