RRR के डायरेक्टर SS RAJMAULI पर करीबी दोस्त ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, कहा- मेरी आत्महत्या के जिम्मेदार!

Director SS RAJMAULI ACCUSED: निर्देशक एसएस राजामौली (SS RAJMAULI) पर उत्पीड़न का आरोप लगा है। निर्माता उप्पलापति श्रीनिवास राव ने उन पर ये आरोप लगाए हैं। श्रीनिवास ने राजामौली पर उन्हें प्रताड़ित करने और उनकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उनका यह भी दावा है कि वे और राजामौली 1990 के दशक से करीबी दोस्त हैं।

ये भी पढ़ें- LIVE SHOW में छलका SAMAY RAINA का दर्द, कहा- बहुत परेशान हूं

VEDIO जारी कर लगाया आरोप

श्रीनिवास का यह वीडियो माना स्टार्स ने पोस्ट किया है। वीडियो में श्रीनिवास कहते नजर आ रहे हैं- ‘भारत के नंबर वन निर्देशक एसएस राजामौली (SS RAJMAULI) और रामा राजामौली मेरी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार हैं। आपको लग सकता है कि मैं पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा कर रहा हूं। लेकिन यह मेरा आखिरी खत है।’ श्रीनिवास ने वीडियो के साथ एक खत मेट्टू पुलिस स्टेशन को भेजा है।

SS RAJMAULI को लेकर कही बात

एमएम कीरवानी से लेकर चंद्रशेखर येलेटी और हनु राघवपुडी तक सभी जानते हैं कि मैं सालों से राजामौली (SS RAJMAULI) के कितने करीब रहा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक महिला हमारे बीच आ सकती है। श्रीनिवास ने वीडियो में यह भी दावा किया कि राजामौली और उनके बीच एक महिला के साथ ‘त्रिकोणीय प्रेम कहानी’ है, बिल्कुल सुकुमार की फिल्म आर्या 2 की तरह। उसने मुझसे अपने प्यार को छोड़ने के लिए कहा। मैं पहले तैयार नहीं था। लेकिन बाद में मैंने उसके लिए यह कर दिया। उसे लगा कि मैंने इस बारे में लोगों को बता दिया है, जिसके बाद उसने मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया

श्रीनिवास वीडियो में कहते हैं कि हमने 2007 में फिल्म ‘यामाडोंगा’ में साथ काम किया था। लेकिन उसके बाद उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। जब से वह बड़ा आदमी बना है, उसने मुझे बहुत प्रताड़ित किया है। मैं 55 साल का हूं और अकेला रह रहा हूं। श्रीनिवास ने पुलिस से मामले का संज्ञान लेने और निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई करने की भी अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *