Site icon SHABD SANCHI

RRB Recruitment : रेलवे में निकली 1376 पदों पर भर्ती, जानें भर्ती से जुडी खास बातें

RRB Paramedical Recruitment : मेडिकल फील्ड के उन युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है जो रेलवे में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरा मेडिकल कैटेगरी के तहत कुल 1376 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आज यानी 17 अगस्त 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

यहां जाकर आवेदन करें।

इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल rrbapply.gov.in/#/auth/landing पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन मोड के जरिए भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2024 तय की गई है।

कौन कर सकता है आवेदन

पैरामेडिकल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित क्षेत्र में 12वीं/डिग्री/डिप्लोमा आदि किया हो। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 से 22 और अधिकतम आयु पद के अनुसार 33 से 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को पात्रता और मापदंड से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखनी चाहिए।

इन स्टेप्स में कर सकते हैं आवेदन

1 : आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल rrbapply.gov.in/#/auth/landing पर जाएं।

2 : वेबसाइट के होम पेज पर आपको सबसे पहले अप्लाई बटन पर क्लिक करके और जरूरी डिटेल्स भरकर अकाउंट बनाना होगा।

3 : इसके बाद आप अन्य डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

4 : अंत में आपको भर्ती के लिए निर्धारित कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करना होगा।

5 : अब उम्मीदवार पूरी तरह से भरे गए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्क कितना होगा

इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये, जबकि एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये जमा करने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : http://Kolkata Murder Case : भाजपा का आरोप ‘ममता सरकार ने हड़ताल का समर्थन कर रहें डॉक्टरों का किया तबादला

Exit mobile version