RRB ALP Answer Key 2024 : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) (RRB) ने Assistant Loco Pilot भर्ती परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrb.digialm.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर आंसर-की चेक कर सकते हैं। असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए CBT 1 परीक्षा 25 से 29 नवंबर तक आयोजित की गई थी।
10 दिसंबर से दर्ज की जाएंगी आपत्ति।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आंसर-की डाउनलोड करने और आपत्ति दर्ज कराने का लिंक 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे से एक्टिव हो जाएगा। प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जो अभ्यर्थी CBT 1 परीक्षा में सफल होंगे वह CBT 2 परीक्षा में बैठ पाएंगे। वहीं, CBT 2 परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को Railway Recruitment Board द्वारा Document Varification आदि चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे
ऐसे चेक करें आंसर-की। RRB ALP Answer Key 2024
1: सबसे पहले RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrb.gov.in पर जाएं।
2: इसके बाद Home Page पर Assistant Loco Pilot Exam Answer key के लिंक पर क्लिक करें।
3: अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करें।
4: आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसके बाद आप अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।
कितने पदों पर होनी है भर्ती? RRB ALP Answer Key 2024
आरआरबी द्वारा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी 1 परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा प्रत्येक दिन तीन शिफ्ट में आयोजित की गई थी। आपको बता दें Railway Recruitment Board (RRB) इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए Assistant Loco Pilot के कुल 18,799 रिक्त पदों को भरेगा।
कितनी मिलेगी सैलरी?
अब अगर इस पद पर सैलरी की बात करें तो Assistant Loco Pilot के पद पर चयनित उम्मीदवार को शुरुआती सैलरी करीब 19900 रुपये मिलेगी। RRB द्वारा इस भर्ती का नोटिफिकेशन 19 जनवरी 2024 को जारी किया गया था। आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होकर 19 फरवरी तक चली थी। वहीं, आवेदकों को अपने आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए 27 जुलाई से 7 अगस्त तक का समय दिया गया था। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।