Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2025 में आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत होगी। यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आईपीएल 2025 में पहली जीत की तलाश में हैं। इस सीजन केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को मिली है। ऐसे में रहाणे आज हर हाल में जीत का खाता खोलना चाहेंगे।
रियान पराग आज भी टीम की कमान संभाल सकते हैं।
रियान पराग ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी। हालांकि, संजू सैमसन ने प्रभावशाली खिलाड़ी के तौर पर खेला था। पराग आज केकेआर के खिलाफ भी टीम की कमान संभाल सकते हैं, और सैमसन प्रभावशाली खिलाड़ी के तौर पर खेल सकते हैं। केकेआर को आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया था।
बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट।
गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है। हालांकि, नई गेंद से तेज गेंदबाज भी काफी प्रभावी होते हैं। टी20 में यहां लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होता देखा गया है। आईपीएल के नए नियमों के कारण ओस का ज्यादा असर नहीं हुआ है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।
हेड टू हेड में चौंकाने वाले आंकड़े। Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders
आईपीएल में अब तक राजस्थान और कोलकाता के बीच कड़ी टक्कर रही है। राजस्थान ने 14 जबकि कोलकाता ने 14 मैच जीते हैं। दोनों के बीच सुपर ओवर भी हुआ है। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच हाई स्कोरिंग मैच खेला गया था। तब राजस्थान ने केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 224 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
क्या कहता है मैच प्रेडिक्शन? Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी है। केकेआर की टीम राजस्थान से ज्यादा संतुलित नजर आ रही है। दोनों के लिए पिच नई है। ऐसे में राजस्थान को घरेलू फायदा नहीं मिल पाएगा।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI-
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिच नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा।
Read Also : CM Yogi Hindu Muslim Controversy : 9 मिनट हवा में लटका रहा सीएम योगी का राजकीय विमान, जानिए वजह