Royals Rewa captured the trophy in the thrilling final of BKPL Season-2! रीवा के एनसीसी ग्राउंड में आज बघेली कलाकार प्रीमियर लीग सीजन-2 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल्स रीवा ने रीवा टाइगर्स को शानदार अंदाज में मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह 10 ओवरों का रोमांचक मैच था, जिसने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। मैच का सबसे बड़ा हीरो रहा अमन चौरसिया, जिन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए महज कुछ ओवरों में 75 रन ठोक डाले। उनकी विस्फोटक पारी ने रॉयल्स रीवा को जीत की मजबूत नींव दी। शानदार प्रदर्शन के लिए अमन को मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल मौजूद रहे। उन्होंने आयोजन की जमकर सराहना की और सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। यह लीग अपनी अनोखी बघेली भाषा वाली क्रिकेट कमेंट्री के लिए खास मशहूर है। कमेंटेटरों की मजेदार बघेली टिप्पणियां और हास्य सुनकर पूरा मैदान हंसी-ठिठोली से गूंज उठा। दर्शक लोट-पोट होकर हंसते रहे, यही BKPL की असली पहचान है! बतादें कि BKPL सीजन-2 में 100 से ज्यादा बघेली कलाकार विभिन्न टीमों के माध्यम से शामिल हुए थे। यह टूर्नामेंट न केवल क्रिकेट का मंच बना, बल्कि स्थानीय संस्कृति, हास्य और प्रतिभा को भी बढ़ावा देने का शानदार माध्यम साबित हुआ।
