Site icon SHABD SANCHI

Royal Enfield Hunter 350 Price & Features : Royal Enfield का धमाका! बड़े बदलाव के साथ लॉन्च की सबसे सस्ती Hunter 350, जानिए क्या है कीमत?

Royal Enfield Hunter 350 Price & Features : रॉयल एनफील्ड ने अपनी मोस्ट अवेटेड 2025 हंटर 350 को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड हंटर में 3 नए कलर ऑप्शन रियो व्हाइट, टोक्यो ब्लैक और लंदन रेड शामिल हैं। जबकि रेबेल ब्लू, डैपर ग्रे और फैक्ट्री ब्लैक कलर पहले की तरह मौजूद हैं। कंपनी की डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट पर आज से बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी ने नई हंटर 350 को 1.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।

इस बाइक में है 349cc का Powertrain। Royal Enfield Hunter 350 Price & Features

पावरट्रेन की बात करें तो नई हंटर 350 में 349cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 20.2bhp की अधिकतम पावर और 270m का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। आपको बता दें कि बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

Royal Enfield hunter 350 में 13 litre का बड़ा फ्यूल टैंक।

बाइक के फ्रंट सस्पेंशन में 41 mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं। जबकि रियर में 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। जबकि मोटरसाइकिल का ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm, व्हीलबेस 1,370 mm, लंबाई 2,055 mm, चौड़ाई 810 mm और ऊंचाई 1,070 mm है। वहीं, बाइक का वजन 18 किलोग्राम और फ्यूल टैंक 13 लीटर का है।

जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हुई यह बाइक। Royal Enfield Hunter 350 Price & Features

दूसरी ओर, मोटरसाइकिल में डुअल-चैनल ABS, ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 300mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 270mm रियर डिस्क है। इसके अलावा ग्राहकों को बाइक में डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ टाइप-सी USB फास्ट चार्जर भी मिलता है।

जानिए क्या है इस शानदार बाइक की कीमत। Royal Enfield Hunter 350 Price & Features

आपको बता दें कि Royal Enfield Hunter 350 ग्राहकों के लिए कुल 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। अब अगर इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस शानदार बाइक (Royal Enfield Hunter 350) की एक्स-शोरूम कीमत बेस वेरिएंट के लिए 1.50 लाख रुपये, मिड वेरिएंट के लिए 1.77 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट के लिए 1.82 लाख रुपये रखी है।

Read Also : Pakistan Flood : Jhelum का पानी छोड़ने से PoK में बाढ़, लगी इमरजेंसी; पाकिस्तान में दहशत

Exit mobile version