Royal Enfield Electric Bike Price In India 2025: इंडियन टू व्हीलर मैन्यूफैक्चरर रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक (Royal Enfield EV Name) से पर्दा उठ गया है. रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक का मॉडल नाम (Royal Enfield EV Model Name) Flying Flea C6 है. कंपनी ने Royal Enfield Flying Flea C6 को इटली के मिलान में चल रहे ऑटोमोटिव शो EICMA-2024 में पेश किया था।
रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स
Royal Enfield Flying Flea C6 Features: रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश आर्मी के लिए बनाए गए फ्लाइंग फ्ली मॉडल से इंस्पायर है। बाइक अभी डेवलपिंग पेज में और अभी केवल इसका कॉन्सेप्ट बना है। फीचर्स की बात करें तो ई-बाइक में गोल TFT कंसोल है, जो हिमालयन 450 और गुरिल्ला 450 पर देखे गए कंसोल जैसा ही है. सके साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्पीड, ट्रिप मीटर, बैटरी और रेंज जैसी डिटेल्स भी दिखाएगा। अन्य फीचर्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, क्रूज कंट्रोल और 5 राइड मोड शामिल हैं, जो इसे इन एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने वाली पहली रॉयल एनफील्ड बनाता है।
रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के स्पेसिफिकेशन
Royal Enfield Flying Flea C6 Specifications: कंपनी के Royal Enfield Flying Flea C6 में 300cc ICE मोटरसाइकल जीतनी पावरफुल मोटर मिलेगी। कंपनी ने बैटरी और मोटर की स्पेसिफिकेशन अभी नहीं बताई हैं। हाई रेंज के लिए Royal Enfield Flying Flea C6 का वजन 100 kg के आस पास हो सकता है। Royal Enfield Flying Flea C6 में गोल हेडलाइट, टेल-लाइट और इंडिकेटर सभी LED हैं। इसमें जहां बैटरी पैक लगाया गया है. बाइक में शॉटगन 650 की तरह सिंगल-पीस सीट दी गई है. फ्रंट में राउंड LED हैडलैंप के साथ हेंडलबार में LED इंडिकेटर दिए गए हैं। मैचिंग के लिए सर्कुलर LED स्पीड इंडिकेटर दिया है। बाइक में 3.5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट टच पैनल दिया गया है, जो स्पीड, बैटरी चार्ज स्टेटस, रेंज और ट्रिप मीटर जैसी जानकारी देगा। कंसोल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन QWM2290 प्रोसेसर से रन करेगा, जो 4G, ब्लूटूथ और WiFi कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज
Royal Enfield EV Price/ Royal Enfield Flying Flea C6 Range: कंपनी के इस बाइक में 300cc ICE मोटरसाइकल जीतनी पावरफुल मोटर मिलेगी, जिसकी रेंज 200 किलोमीटर तक हो सकती है।
रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत
Royal Enfield Flying Flea C6 Price In India: इस बाइक का इंतजार कर रहे लोगों के लिए इस बाइक की कीमत किसी झटके से कम नहीं है. लोगों को उम्मीद थी कि रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत इसकी Hunter 350 या Classic 350 के आसपास होगी मगर यह Continental GT 650 से भी महंगी हो सकती है. शुरुआती कीमत 4.5 लाख रुपए हो सकती है.
Royal Enfield EV Launch Date/ Royal Enfield Flying Flea C6 Launch Date : C6 इलेक्ट्रिक को 2026 में लॉन्च किया जा सकता है.