बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी (ROYAL CHALLENGERS VS INDIANS) ने पहले खेलते हुए 167 रन बनाए
WOMEN PREMIERE LEAGUE 2025 के सातवें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS VS INDIANS) को 4 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही एमआई ने आरसीबी का विजय अभियान रोक दिया है। आखिरी ओवर तक चले इस मैच में मुंबई के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 50 रन बनाए और जोरदार अर्धशतक लगाया। जबकि अमनजोत कौर ने 34 रनों की नाबाद पारी खेलकर मुंबई की जीत सुनिश्चित की।
यह भी पढ़ें- JIO HOTSTAR: MERGE होने के बाद भी नहीं सुधरे हालात, यूजर्स जता रहे नाराजगी!
खराब शुरुआत के बाद संभली बैंगलुरू
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी (ROYAL CHALLENGERS VS INDIANS) ने पहले खेलते हुए 167 रन बनाए। बेंगलुरु खराब शुरुआत के बाद भी बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। आरसीबी के लिए सबसे बड़ी पारी एलिस पेरी ने खेली, जिन्होंने 43 गेंदों में 81 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान पेरी ने 11 चौके और 2 छक्के लगाए। पेरी अब WPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनने से सिर्फ 32 रन दूर हैं। मुंबई के खिलाफ खेली गई 81 रन की पारी के दौरान उन्होंने अपने WPL करियर का छठा अर्धशतक लगाया।
ROYAL CHALLENGERS VS INDIANS के बीच कड़ी टक्कर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की इस मैच में शुरुआत चौंकाने वाली रही। किम गार्थ ने दूसरे ओवर में ही यास्तिका भाटिया को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। वह सिर्फ आठ रन ही बना सकीं। टीम का स्कोर तब पांच ओवर में 49 रन पर 1 विकेट था। मुंबई के लिए मैच तब बदल गया जब अमनजोत कौर छठे स्थान पर बल्लेबाजी करने आईं। 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 82 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए।
हरमनप्रीत और अमनजोत ने दिलाई जीत
इसके बाद हरमनप्रीत और अमनजोत के बीच 62 रनों की बेहद अहम साझेदारी हुई। हरमनप्रीत 50 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन अमनजोत 34 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहीं। आपको बता दें कि 3 मैचों में 2 जीत के बाद आरसीबी अभी भी प्वाइंट टेबल में टॉप पर है, जबकि मुंबई दूसरे स्थान पर आ गई है।