Site icon SHABD SANCHI

12 फरवरी को महाकुंभ का शाही स्नान, फूलों की होगी बारिश, प्रयागराज में नो व्हीकल जोन घोषित

प्रयागराज। 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के चलते महाकुंभ में शाही स्नान होेने जा रहा है। इसको लेकर अब प्रशासन न सिर्फ अलर्ट है बल्कि व्यवस्था को चुरत-दुरस्त बनाने के लिए अधिकारी मैदान में उतर आए है, दरअसल महाकुंभ में लगातार स्नान करने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है। तो वही शाही स्नान होने के चलते बुधवार को प्रयाग में एक बार फिर भीड़ ज्यादा होने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट हो गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के हिसाब से व्यवस्था बनाने में लगा हुआ है। मेला अधिकारी स्वयं मैदान में उतर कर कमान सम्हाल रहे है।
चारों तरफ है जाम
महाकुभ के चलते गंगा में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं एवं क्षमता से ज्यादा वाहन पहुचने के कारण प्रयागराज एवं उससे लगे हुए जिला तथा एमपी के रीवा जिला समेत सतना, कटनी, जबलपुर तक वाहनों की कतार लगी हुई है। प्रशासन वाहनों को निकालने के लिए लगा हुआ है तो वही रीवा जिले के प्रयाराज मार्ग में जगह-जगह कैंप लगाए गए है। जहा वाहनों को रोकने एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है।
प्रयागराज प्रशासन का निणर्य
माघी पूर्णिमा पर शाही स्नान एवं भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए प्रयागराज प्रशासन ने प्रयागराज को नो व्हीकल जोन घोषित किया है। जिसके तहत प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। तो वही उत्तर-प्रदेश सरकार शाही स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा करेगी।

Exit mobile version