Rosemary Hair Masks At Home: बालों की ग्रोथ के लिए पोषण और बालों की देखभाल दोनों जरूरी हैं। पोषण की कमी को आप हेल्दी डाइट से पूरा कर सकते हैं। लेकिन बालों की देखभाल के लिए समय देना बहुत जरूरी है। बालों की ग्रोथ के लिए लोग मार्केट में मिलने वाले कई प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये प्रोडक्ट्स हर किसी को सूट नहीं करते हैं।
कुछ लोगों को इनके कारण साइड इफेक्ट्स भी हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप नेचुरल चीजों पर ज्यादा निर्भर रहें। बालों की ग्रोथ के लिए रोजमेरी को सूखाकर इस्तेमाल करना भी फायदेमंद होता है। अगर इनसे फेस मास्क बनाकर इस्तेमाल किये जाएं, तो इससे जड़ें मजबूत होती हैं। आइये इस लेख में जानें ड्राई रोजमेरी से हेयर मास्क कैसे बनाएं।
बालों के लिए ड्राई रोजमेरी के फायदे
- रोजमेरी इस्तेमाल करने से डीटीएच हार्मोन कंट्रोल होता है, जो हेयर फॉल के लिए जिम्मेदार होता है।
- स्कैल्प में लगाने पर इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।
- रोजमेरी के इस्तेमाल से हेयर फॉलिकल्स स्ट्रांग होते हैं और बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है।
ड्राई रोजमेरी से बनाएं हेयर मास्क
- रोजमेरी और एप्पल विनेगर हेयर मास्क: ड्राई रोजमेरी और सेब के सिरके का हेयर मास्क बालों की ग्रोथ में मददगार होता है। सेब के सिरके में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जिससे स्कैल्प इंफेक्शन कंट्रोल रहता है। स्कैल्प इंफेक्शन कंट्रोल होने से बालों की ग्रोथ भी तेज होती है। इस्तेमाल के लिए 1 गिलास पानी में मुट्ठी भर रोजमेरी के पत्ते उबालें। अब इसमें 1 चम्मच सेब का सिरका एड करें और दो घंटे के लिए रख दें। अब नहाने के पहले इससे स्कैल्प और बालों की मसाज करें और कुछ देर बाद सिर धो लें।
- अलसी के बीज और रोजमेरी मास्क हेयर: रोजमेरी और अलसी के बीज का हेयर मास्क जड़ों को मजबूती देता है। इसके इस्तेमाल से बालों में शाइन आती है और बाल हेल्दी होते हैं। अलसी में बीज में नेचुरल जेल होता है, जो बालों का झड़ना कम करता है। हेयर मास्क बनाने के लिए अलसी को उबालकर उसका जेल तैयार कर लें। अब इसमें 2 चम्मच रोजमेरी पाउडर और थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाएं। मास्क बनाकर बालों पर लगाएं और 20 मिनट बाद सिर धो लें।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।