चाहिए गुलाबों सी यंग और ग्लोइंग स्किन तो ऐसे करें गुलाब जल का इस्तेमाल

Rose Water Benefits For Face

Rose Water Benefits For Face: प्राचीन काल से ही गुलाब एक नेचुरल इनग्रेडिएंट के रूप में इस्तेमाल किए जाते रहे हैं । यहां तक की रानियां और राजकुमारियां भी अपने नहाने के पानी में गुलाब की पत्तियां मिलकर नहाती थी। कहा जाता है कि इससे स्किन में मॉइश्चराइजर लेवल बरकरार रहता है और त्वचा में नमी बनी रहती है । वहीं गुलाब की पत्तियां स्किन के ph लेवल को भी बैलेंस रखती हैं। साथ ही यह इतनी असरदार होती है कि आपके चेहरे के दाग धब्बे की मुंहासे मोटाने में मदद करती हैं।

Rose Water Benefits For Face
Rose Water Benefits For Face

जैसा कि हमने आपको बताया गुलाब की पत्तियां आपकी स्किन के लिए काफी असरदार होती है। ऐसे में गुलाब की पत्तियों से बने रोज वाटर का भी आप इसी तरह उपयोग कर सकते हैं और हमेशा के लिए हेल्दी और ब्यूटीफुल स्किन प्राप्त कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको गुलाब जल के इसी उपयोग के बारे में बताने वाले हैं कि किस प्रकार आप गुलाब जल का अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करते हुए अपनी स्किन को यंग और हेल्दी बनाए रख सकते हैं।

गुलाब जल के पांच उपाय जो बनाते है स्किन को गुलाब की तरह सुंदर

गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी : ऑइली स्किन वालों के लिए यह उपाय एक रामबाण इलाज होता है जो स्किन को कील मुंहासे से मुक्त बनता है वही एक्स्ट्रा तेल सेक्रेशन को भी रोकता है इस लेप की वजह से स्किन और भी ज्यादा हेल्दी हो जाती है।

गुलाब जल और चंदन पाउडर : गुलाब जल को चंदन पाउडर के साथ मिलाकर लगाने से त्वचा की टैनिंग मिट जाती है स्किन पर दाग धब्बों का असर कम होने लगता है और आपकी त्वचा साफ सुथरी और ग्लोइंग हो जाती है।

गुलाब जल और बेसन : आप गुलाब जल को बेसन के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं । बेसन और गुलाब जल का यह लेप आपकी स्किन से जहां नेचुरल तरीके से बालों को हटाता है वही यह आपकी स्किन के दाग धब्बे और मुंहासे को दूर करने में भी मदद करता है । यह एक उबटन की तरह काम करता है जिससे स्किन साफ होने लगती है।

गुलाब जल और ग्लिसरीन : गुलाब जल और ग्लिसरीन एक नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में काम करते हैं। रोजाना नहाने के बाद यदि आप गुलाब जल और और ग्लिसरीन के इस मिक्सचर को अपने स्क्रीन पर लगाते हैं तो इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और स्क्रीन की ड्राइनेस चली जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *