Site icon SHABD SANCHI

नेचुरल ग्लो के लिए DIY फेस मास्क-DIY Face Masks for Natural Glow

DIY Face Masks for Natural Glow – हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा बिना केमिकल्स के नैचुरली ग्लो करे। बाजार में कई महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन घर में मौजूद प्राकृतिक चीज़ों से बने DIY फेस मास्क न सिर्फ सुरक्षित होते हैं बल्कि असरदार भी। यह आर्टिकल आपको बताएगा कुछ आसान, सस्ते और कारगर होममेड फेस मास्क जो आपकी त्वचा को प्राकृतिक चमक देंगे।

खीरा और एलोवेरा मास्क
Cucumber and Aloe Vera Mask

फायदे – ठंडक पहुंचाए, दाग-धब्बे हटाए, त्वचा में नमी बनाए रखे।
फेस पैक बनाने की सामग्री
2 – टेबलस्पून एलोवेरा जेल,आधा खीरा (कद्दूकस किया हुआ)। खीरे और एलोवेरा जेल को मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं और ठंडे पानी से धो लें।

शहद और हल्दी मास्क
Honey and Turmeric Mask

फायदे – नैचुरल एंटीसेप्टिक, स्किन ब्राइटनिंग
बनाने की सामग्री

संतरे के छिलके और दही का मास्क
Orange Peel and Yogurt Mask

फायदे – डेड स्किन हटाए, त्वचा को टोन करे ।
बनाने के लिए सामग्री
1 टीस्पून संतरे का सूखा पाउडर
1 टेबलस्पून दही
विधि – दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं, चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें।

पपीता और बेसन फेस मास्क
Papaya and Gram Flour Mask

फायदे – डार्क स्पॉट्स कम करें, स्किन को सॉफ्ट बनाएं। बनाने की सामग्री

गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी मास्क
Rose Water and Multani Mitti Mask

फायदे – ऑयल कंट्रोल, नेचुरल ग्लो ।
बनाने की सामग्री –

टिप्स और सावधानियां – Tips & Precautions

विशेष – प्राकृतिक चमक पाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं होती। घर में मौजूद चीज़ों से तैयार इन DIY फेस मास्क को नियमित रूप से इस्तेमाल कर आप पा सकते हैं स्वस्थ, दमकती त्वचा वो भी बिना साइड इफेक्ट्स के। अब समय है कैमिकल्स को कहें अलविदा और अपनाएं नेचुरल ब्यूटी रूटीन।

Exit mobile version