Roopa Ganguli Arrested : कोलकाता पुलिस ने बीआर चोपड़ा की महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। भाजपा नेता और पूर्व सांसद रूपा गांगुली कोलकाता में विरोध प्रदर्शन कर रही थीं। इसी दौरान पुलिस ने रूपा को गिरफ्तार कर अलीपुर थाने ले आई। रूपा कल से कोलकाता के बांसद्रोणी इलाके में विरोध प्रदर्शन कर रही थीं। यहां बुधवार सुबह एक छात्रा की जेसीबी से कुचलकर मौत हो गई। रूपा इसी के विरोध में प्रदर्शन कर रही थीं। इसी बीच गुरुवार को कोलकाता पुलिस ने रूपा को सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर अलीपुर थाने भेज दिया।
कौन हैं रूपा गांगुली? Roopa Ganguli Arrested
रूपा गांगुली फिलहाल भाजपा नेता हैं और सांसद भी रह चुकी हैं। 90 के दशक में प्रसारित हुए टीवी सीरियल महाभारत में रूपा गांगुली ने द्रौपदी का किरदार निभाया था। इस किरदार ने रूपा को देशभर में पहचान दिलाई। इस सीरियल के बाद उन्होंने कई प्रोजेक्ट में काम किया और फिर राजनीति में शामिल हो गईं। अब रूपा गांगुली की गिनती बंगाल में भाजपा की बड़ी नेताओं में होती है।
बुधवार को एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला बुधवार सुबह का है जहां एक छात्रा की मौत से जुड़ा है। यहां कोलकाता के बांसद्रोणी इलाके में जेसीबी से सड़क मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान बांसद्रोणी इलाके के वार्ड नंबर 113 में रहने वाला एक छात्र यहां से गुजरा और जेसीबी की चपेट में आ गया। जेसीबी की चपेट में आने से छात्र के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गया। इसके बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस पूरे हादसे के बाद मौके पर तनाव बढ़ गया और लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। लोग स्थानीय टीएमसी पार्षद को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
भाजपा कार्यकर्ता कर रहे थे प्रदर्शन Roopa Ganguli Arrested
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। रूपा भी यहां शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रही थीं, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद रूपा ने कहा, ‘मैं किसी को परेशान नहीं कर रही थी, न ही किसी के काम में बाधा डाल रही थी। मैं शांतिपूर्वक उस लड़के के लिए न्याय मांग रही थी जिसकी हत्या हुई है।’ अब इस मामले को लेकर कोलकाता की राजनीति भी गरमाने लगी है।