Site icon SHABD SANCHI

Room Heater In Winter : ठंड में जानलेवा बने रूम हीटर! इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें 

Room Heater In Winter : देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। खासकर, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पहाड़ों से बह रही ठंड हवाओं ने सर्दी और गलन बढ़ा दी है। ठंड से बचने के लिए लोग हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि अपने घर को गर्म रख सकें। लेकिन ठंड से बचने के लिए हीटर का सही इस्तेमाल बहुत जरूरी है, नहीं तो यह खतरनाक हादसों का कारण बन सकता है। इस बीच कई घटनाएँ सामने आई, जहां रूम हीटर की वजह से लोगों की मौत हो गई। इसलिए सही हीटर का चुनाव और सावधानीपूर्वक इस्तेमाल बहुत जरूरी है। 

सही रूम हीटर का चुनाव कैसे करें?

सर्दियों में भारत के कई हिस्सों में ठंड बहुत ज्यादा हो जाती है। ऐसे में जब आप हीटर खरीदें, तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। हीटर कमरे की हवा को खींचकर उसे गर्म करता है और फिर बाहर छोड़ता है। लंबे समय तक बंद कमरे में हीटर चलाने से ऑक्सीजन की मात्रा कम हो सकती है और खतरनाक गैसें भी बन सकती हैं। खासतौर पर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का स्तर बढ़ने से सांस लेने में परेशानी हो सकती है। इसलिए सही फीचर्स वाले हीटर का ही चुनाव करें और उसका सही इस्तेमाल जरूर करें।

ऑटो कट और ओवरहीट प्रोटेक्शन जरूरी क्यों है?

नया हीटर खरीदते समय ऑटो कट फीचर जरूर देखें। यह फीचर हीटर को ज्यादा गर्म होने पर अपने आप बंद कर देता है, जिससे आग लगने का खतरा कम हो जाता है। ओवरहीट प्रोटेक्शन न होने पर हीटर लगातार गर्म रहता है, जो हादसे का कारण बन सकता है।

टिप-ओवर सेफ्टी स्विच क्यों जरूरी है?

अगर आपके घर में बच्चे या पालतू जानवर हैं, तो टिप-ओवर सेफ्टी स्विच वाला हीटर ही खरीदें। यह फीचर हीटर गिरने पर तुरंत बंद हो जाता है। इससे आग लगने का खतरा भी कम हो जाता है, खासतौर पर जब हीटर पलट जाता है तो कपड़े या कागज जल सकते हैं।

थर्मोस्टेट कंट्रोल से सुरक्षा और बचत

अच्छे हीटर में थर्मोस्टेट कंट्रोल सिस्टम होता है, जो कमरे के तापमान के अनुसार हीटर को स्वचालित रूप से बंद कर देता है। इससे हीटर सुरक्षित रहता है और बिजली की खपत भी घटती है। आप अपने हिसाब से तापमान सेट कर सकते हैं, जिससे ऊर्जा भी बचेगी और सुरक्षा भी बनी रहेगी।

रूम के हिसाब से पावर का चयन जरूरी

हीटर की वॉट क्षमता कमरे के आकार के अनुसार होनी चाहिए। छोटे कमरे में ज्यादा पावर वाला हीटर लगाना ठीक नहीं है। इससे बिजली का ज्यादा खर्च होगा और ऑक्सीजन की कमी भी हो सकती है। ऊर्जा का सही इस्तेमाल करने वाले हीटर लंबे समय में ज्यादा फायदेमंद होते हैं।

मजबूत बॉडी और वायरिंग का ध्यान रखें

रूम हीटर खरीदते समय उसकी बॉडी मजबूत और गर्मी सहने वाली हो, यह जरूरी है। ISI मार्क और अच्छी क्वालिटी की वायरिंग जरूर देखें। कमजोर वायरिंग या खराब क्वालिटी का हीटर बिजली के झटके या शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ा सकता है।

रूम हीटर चलाते समय रखें ये सावधानी 

यह भी पढ़े : Winter Dandruff Causes : सर्दियों में सिर की त्वचा ड्राई होने से झड़ते हैं बाल

Exit mobile version