Rohit Sharma Retirement : ‘भाई, हम रिटायर नहीं…’ जीत के बाद विराट और रोहित की बातचीत वायरल 

Rohit Sharma Retirement : 25 साल बाद दुबई की पिच पर रोहित शर्मा की मेजबानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (IND Vs NZ Final) को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा खिताब जीत लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में बड़ी हार का बदला भी लेकर इस मैच को इतिहास में दर्ज कर दिया। इस दौरान टीम इंडिया का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली की गपशप चल रही है। जिसमें रोहित शर्मा विराट कोहली अपने रिटायरमेंट के बारे में बात कर रहे हैं। इस वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद यह भी स्पष्ट हो गया कि रोहित शर्मा रिटायरमेंट लेंगे या नहीं?

‘हम रिटायर नहीं हो रहे भाई…’ | rohit sharma champions trophy

दरअसल, सोशल मीडिया पर मैच के दौरान की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। इस वीडियो में रोहित शर्मा विराट कोहली एक दूसरे से कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘हम रिटायर नहीं हो रहे भाई।’ दोनों की यह गपशप फाइनल मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Virat Retirement) की अच्छी परफॉर्मेंस को देखते हुए की गई है। इस वीडियो क्लिप में रोहित शर्मा विराट कोहली के रिटायरमेंट नहीं लेने की बात सुनकर फैंस भी काफी खुश हो गए। बता दे वीडियो क्लिप में हिटमैन रोहित शर्मा और विराट कोहली एक दूसरे को गले लगाते हुए और जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दिए।

क्या रिक्वायरमेंट लेंगे रोहित शर्मा? | Rohit Sharma Retirement

आईसीसी की चैंपियन ट्रॉफी (champions trophy) जीतने के बाद से ही अभी चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर रोहित शर्मा वनडे मैच से रिटायर होंगे या नहीं?बता दे कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा ने ऐलान किया था कि इस आखिरी मैच को खेलने के बाद वनडे मैच से वह रिटायरमेंट ले लेंगे। आया कि विराट कोहली की तरफ से ऐसा कोई भी ऐलान नहीं किया गया था। रोहित शर्मा के रिटायर होने के अनाउंसमेंट के बाद से ही क्रिकेट प्रेमियों में निराशा छा गई थी। अब ऐसे में वायरल वीडियो क्लिप के आधार पर यह माना जा रहा है कि रोहित शर्मा अब रिटायरमेंट नहीं लेंगे। 

रोहित शर्मा के बल्ले से निकली भारत की जीत 

रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में भारत ने चार विकेट से मैच जीत लिया। भारत की इस जीत में रोहित शर्मा का बड़ा योगदान रहा। रोहित शर्मा ने 83 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली और भारत की जीत पक्की कर दी। रोहित शर्मा किस पारी में 7 चौके और तीन छक्के शामिल है। जबकि विराट कोहली का बल्ला फाइनल में कुछ खास अच्छा नहीं चल पाया। लेकिन इससे पहले की मैच में विराट कोहली ने अपनी बैटिंग का लोहा मनवाया था। रोहित शर्मा के बाद श्रेया नेवी टीम को एक अच्छा योगदान दिया। कप्तान रोहित शर्मा की अच्छी पारी के कारण टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर जीत हासिल की और तीसरा खिताब अपने नाम कर लिया। 

Also Read : CHAMPIONS TROPHY जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर पैसौं की बौछार, जानिए किसकी कितनी भरी झोली?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *